बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा पर PM मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल से की बात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से लगातार वहां हिंसा का दावा किया जा रहा है। भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि उसके कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है, धमकाया जा रहा है। भाजपा की ओर से तो कई कार्यकर्ताओं के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनकड़ से फोन पर बातचीत की है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन कर के कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता और दुख व्यक्त किया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। भाजपा ने एक पार्टी कार्यालय में कथित आगजनी का वीडियो साझा किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही है तथा परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.