भगवा पार्टी के नए भाग्य विधाता जेपी नड्डा हुऐ निर्विरोध निर्वाचित, अमित शाह की जगह ली
नई दिल्ली(आईएसएनएस)। राजधानी स्थित बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने नड्डा को वर्ष 2019-22 के लिए निर्विरोध भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे । श्री नड्डा ने पैर छूकर आडवाणी और जोशी का आशीर्वाद लिया।
Be it as a young Party Karyakarta, MLA, Minister in Himachal Pradesh or Organisational duties at the Centre, MP and Union Minister, @JPNadda Ji has added value to any responsibility he has held.
Am sure @BJP4India will scale newer heights during his Presidency.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
समारोह में PM मोदी ने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढिय़ां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर भाजपा ने अपने आपको ढाला, अपना विस्तार किया।
Congratulations to Shri @JPNadda Ji on being elected @BJP4India President. Wishing him the very best for his tenure. Nadda Ji is a dedicated and disciplined Karyakarta who has worked for years to strengthen the party at the grassroots. His affable nature is also known to all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है। मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठजनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकडक़र चलने का मुझे मौका मिला है।
यह हम सबके लिए आनंद, गौरव और हर्ष का विषय है कि भाजपा ने अपनी महान परंपरा का निर्वहन करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करने वाले जमीन से जुड़े श्री @JPNadda जी को सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है। pic.twitter.com/casyTU8Lwn
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और उनके अध्यक्ष रहते 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पूरे देश में पार्टी का विस्तार हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया। नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में उनका अभिनंदन करेंगे और फिर दोनों नेता भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
श्री @JPNadda जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी।
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
भाजपा नेताओं ने जेपी नड्डा की ‘‘सादगी’’ की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि उनके विशाल संगठनात्मक अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा और उनके नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम करेगी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह हमेशा एक ‘‘प्रेरक’’ कार्यकर्ता रहे हैं।
भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री @JPNadda जी का स्वागत, अभिनंदन। कुशल संगठनकर्ता के नाते वह विश्व के सबसे बड़े दल को और शक्तिशाली बनायेंगे। नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयां हासिल करे, यही शुभकामना है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 20, 2020