भारत बायाटेक के MD का छलका दर्द, कहा- दुख होता है जब वैक्‍सीन पर लोग राजनीति करते हैं

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की मंजूरी को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। इसी को लेकर भारत बायोटेक के MD कृष्ण एल्ला ने कहा है कि जब लोग भारतीय वैज्ञानिकों पर शक करते हैं तो दुख होता है। उन्होंने कहा कि फेज थ्री का इफैक्टिव डाटा सामने आएगा। हमारे पास 20 मिलियन डोज तैयार हैं।

उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उनके पास बीस मिलियन डोज़ तैयार हैं। कृष्ण एल्ला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है। मेरे परिवार में कोई राजनीतिक लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने कंपनी शुरु की थी।

एल्ला ने कहा, कई लोग कहते हैं कि मैं अपने डेटा में पारदर्शी नहीं हूं। मुझे लगता है कि लोगों को धैर्य से पढ़ना चाहिए। इंटरनेट पर हमने लेख प्रकाशित किए हैं। 70 से ज्यादा लेख विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

कृष्णा एल्ला ने कहा, हम सिर्फ भारत में क्लिनिकल ट्रायल नहीं कर रहे हैं। हमने ब्रिटेन सहित 12 से अधिक देशों में क्लिनिकल ट्रायल किए हैं। हम पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल कर रहे हैं। हम सिर्फ एक भारतीय कंपनी नहीं हैं, हम वास्तव में एक वैश्विक कंपनी हैं। हम टीकों में अनुभव के बिना वाली कंपनी नहीं हैं। हमारे पास टीकों का जबरदस्त अनुभव है। हम 123 देशों के लिए काम कर रहे हैं। हम एकमात्र कंपनी हैं, जिन्हें समीक्षा पत्रिकाओं में इतना व्यापक अनुभव और व्यापक प्रकाशन मिला है।

एमडी ने कहा कि बहुत से लोग सिर्फ गपशप कर रहे हैं। जो कि हमारे लिए सही नहीं है। हम इसके लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मर्क के इबोला वैक्सीन ने कभी भी मानव पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा नहीं किया, लेकिन WHO ने लाइबेरिया और गिनी के लिए आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दी। नए वायरस पर कितना प्रभावी होगी वैक्सीन के सवाल पर भारत बायोटेक के एमडी ने कहा कि आप मुझे एक सप्ताह का समय दें, मैं आपको कन्फर्म डेटा दूंगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.