भारत के 47वें चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने न्यायाधीश पद की ली शपथ
नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने देश के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह 9.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 17 महीनों का है और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत होंगे।
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Chief Justice of India Justice Sharad Arvind Bobde https://t.co/r0ALru3rMh
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 18, 2019
17 नवंबर को सेवानिवृत हुए पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के नाम की सिफारिश की थी। 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर जन्मे जस्टिस बोबडे ने नागपुर यूनिवर्सिटी से ही कानून की पढ़ाई की। बाद में वह साल 2000 में बंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।
Justice Sharad Arvind Bobde sworn in as the Chief Justice of the Supreme Court of India at Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/O4q0bzDuEx
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 18, 2019
इसके बाद जस्टिस बोबड़े साल 2012 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति हुई। आपको बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाने वाले पांच जजों में जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े भी शामिल थे।