6 राज्यों के उपचुनाव में दिखा कमल का कमाल, चार सीटों पर BJP की जीत, एक-एक सीट पर RJD और उद्धव कैंप का कब्जा

न्यूज़ डेस्क। देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। गोला गोकरनाथ सीट, अंधेरी (पूर्व), गोपालगंज, आदमपुर, धामनगर, मुनुगोड़े, मोकामा की सीटों पर 4 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। छह राज्यों की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं राजद, उद्धव गुट के खाते में एक एक सीट गई है। बिहार के गोपालगंज, यूपी के गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर, ओडिशा की धामनगर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली। वहीं मोकामा सीट पर राजद ने फतह हासिल किया जबकि मुंबई की अंधेरी सीट पर उद्धव कैंप को जीत मिली है। तेलंगाना की एक सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस को जीत मिली है।

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान में 57.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस चुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में थे। लखीमपुर खीरी जिले में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व गोला गोकर्णनाथ के पूर्व विधायक विनय तिवारी के बीच देखा गया। अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी को करीब 38 हजार वोटों से शिकस्त दी है। समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरि के छह सितंबर, 2022 को निधन होने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।

बिहार विधानसभा की मोकामा सीट में राजद की नीलम देवी ने जीत दर्ज कर ली है। मोकामा सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक अनंत सिंह को शस्त्र अधिनियम के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई थी। मोकामा सीट से छह प्रत्याशी मैदान में थे। मोकामा सीट 2005 से ही अनंत सिंह का मजबूत गढ़ रहा है। उन्होंने दो बार जदयू के टिकट पर इस सीट पर जीत दर्ज की। उन्होंने 2020 में राजद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा, लेकिन शस्त्र अधिनियम के मामले में दोषी करार दिए जाने की वजह से वह विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिए गये थे।

गोपालगंज सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी का मुकाबला राजद के मोहन गुप्ता से दिखा। उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया गोपालगंज सीट से नौ उम्मीदवार मैदान में थे। गोपालगंज में उपचुनाव कराने की जरूरत भाजपा विधायक सुभाष सिंह का निधन हो जाने के चलते पड़ी।

चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा रमेश लटके की जीत का ऐलान किया है। रुतुजा लटके ने 64,959 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक था, जिसके लिए मतदान तीन नवंबर को हुआ था और महज 31.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार को वापस लेने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके की आसान जीत की उम्मीद पहले से ही थी। उनका मुकाबला छह निर्दलीय उम्मीदवारों से था।

हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भजनलाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत दर्ज की है। हिसार में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 76.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। हिसार से तीन बार के सांसद और दो बार के विधायक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया। भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने और अगस्त में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था।

तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मटीआरएस की जीत हुई है। के प्रभाकर रेड्डी 10,113 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 93 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। अगस्त में कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।

ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 9802 वोटों से बीजेपी चुनाव जीत गई है। यहां बीजेपी के सूर्यवंशी सूरज को 80090 वोट मिले। जबकि बीजेडी के उम्मीदवार अबंती दास को 70288 वोट मिले। धामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को 68.98 फीसदी मतदान हुआ था। यह सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.