CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-‘4 दिन बचे हैं जो करना है कर लो
लखनऊ। एक बड़ी खबर यूपी से हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम को ये धमकी यूपी पुलिस के इमरजेंसी सेवा डायल 112 के Whatsapp नंबर पर मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज में लिखा है कि ‘सीएम के पास सिर्फ 4 दिन बचे हैं, मेरा जो करना है कर लो, 5वें दिन मैं उसे जान से मार दूंगा’। इस मैसेज के बाद यूपी पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये धमकी 29 अप्रैल को यूपी पुलिस के इमरजेंसी सेवा डायल नंबर 112 के Whatsapp नंबर पर आई है।
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, जब सीएम योगी आदित्यनाथ को इस तरह से धमकी मिली है। इससे पहले मई 2020 में भी उन्हें whatsapp मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी और उन्हें एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया था, तब भी अज्ञात के खिलाफ गोमती नगर थाने में केस दर्ज हुआ था।
ज्ञात हो कि हाल ही में कोरोना से ठीक हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा फैसला किया है। अब सरकार ने UP में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को विशेष पैकेज देने का ऐलान किया है। सीएम योगी के निर्देश पर अब सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा। तो वहीं आज से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ये अभियान चार दिन चलेगा, जिसमें राज्य के सभी गांवों में एक प्रशिक्षित टीम भेजकर पर लोगों को कोविड गाइडलाइन के बारे में शिक्षित किया जाएगा।