टूलकिट के जरिए कोरोना पर भ्रम फैलाने के साथ मोदी सरकार को बदनाम करने की कांग्रेसी साजिश का भंडाफोड़
न्यूज़ डेस्क। कोरोना संकट काल में इस महामारी को लेकर भ्रम फैलाने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कांग्रेस की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। कांग्रेसी टूलकिट से देश को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़ होने से लोग सकते में हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस टूलकिट का पर्दाफाश किया।
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी इस संकट काल में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को बदनाम करने के लिए टूलकिट बनाई है और टूलकिट के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। संबित पात्रा ने इसके लिए कांग्रेस को गिद्ध करार दिया।
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महामारी को प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना के नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन का नाम देने को कहा। इसके साथ ही विदेशी पत्रकारों की मदद से भारत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना का जो नया स्ट्रेन आया है उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारतीय स्ट्रेन कहने से मना कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इसे इंडियन स्ट्रेन और उससे भी आगे बढ़कर मोदी स्ट्रेन के नाम से प्रसारित करने में लगी है। यह बहुत ही दुखद है। कहीं न कहीं देश को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने के लिए एक वायरस को भारत के नाम, प्रधानमंत्री के नाम पर प्रतिपादित करने की चेष्टा है। मुझे लगता है यह कांग्रेस पार्टी के असली चेहरे को दर्शाता है।
संबित पात्रा ने कहा कि आज उनके पास जो टूलकिट आया है उसके सहारे राहुल गांधी रोज सुबह उठकर ट्वीट करते थे। इस टूलकिट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को बार बार पत्र लिखें। आपने देखा होगा, कभी सोनिया जी चिट्ठी लिख रही हैं कभी कोई और लिख रहा है। ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा है। सब कुछ एक डिजायन के तहत हो रहा है, जिसका ब्योरा इस टूलकिट में है।
इस टूलकिट में मोदी सरकार के कोरोना प्रबंधन में फेल रहने का दावा किया गया है और इसके लिए कुंभ मेला, चुनावी रैलियों और सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें नेताओं को बताया गया है कि कैसे देश के विभिन्न कोने में मोदी सरकार को घेरना है। टूलकिट के जरिए पीएम केयर्स फंड के वेटिलेटर्स पर सवाल उठाने और सेंट्रल विस्टा परियोजना को ‘मोदी के निजी घर और महल’ के रूप में प्रचारित करने का जिक्र किया गया है। संबित पात्रा ने टूलकिट का खुलासा करते हुए कहा कि यहां तक कि कुंभ को सुप्रर स्प्रेडर के रूप में प्रचारित करने की बात की गई है। ईद और कुंभ की तुलना कर धर्म को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस ने की है। आप कुंभ को बदनाम करिए और ईद के विषय में कुछ मत कहिए। इस प्रकार की सोच भी हो सकती है क्या किसी की।
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वेंटिलेटर्स, टीका, कोविड प्रबंधन को लेकर जो नकारात्मक राजनीति आप फैलाते हैं, आज उसका स्रोत हमारे पास है। बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि यह जो कांग्रेस की गिद्धों की राजनीति है आज वह संपूर्ण रूप से उजागर हो गई है। हमें सोनिया जी से और राहुल जी से जवाब चाहिए।
इस टूलकिट में पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी समर्थकों की तरह हैंडल बनाने को कहा गया है साथ ही देश में निराशा और नकारात्मकता फैलाने के लिए मृत शरीरों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। टूलकिट में लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही ऐसा कर रहा है। इस नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया और दोस्त पत्रकारों से मदद ली जाए।
पर्दाफाश हुए टूलकिट में माना गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अब भी काफी लोकप्रिय हैं और कोरोना महामारी के बाद भी उनकी अप्रुवल रेटिंग काफी ऊंची है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि यही मौका है उनकी इमेज को खराब करने का। ऐसे हैंडल्स बना कर रखा जाए, जो देखने में मोदी समर्थक लगे, फिर उन हैंडलों से सरकार की आलोचना करनी है।
सोशल मीडिया पर यह टूलकिट काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे काफी शेयर कर रहे हैं।
Friends look at the #CongressToolKit in extending help to the needy during the Pandemic!
More of a PR exercise with the help of “Friendly Journalists” & “Influencers” than a soulful endeavour.
Read for yourselves the agenda of the Congress:#CongressToolKitExposed pic.twitter.com/3b7c2GN0re— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2021
Disgusting to say the least ..Rahul Gandhi wanting to use this opportunity of Pandemic to destroy the image of PM Modi.
Congress workers instructed to call the mutant strain as “Modi strain”
No stone left unturned to scar the name of India with the help of Foreign Journalists!! pic.twitter.com/i1ykMB00MA— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2021
Toolkits are not alien to the Congress and their eco-system. Infact, a substantial part of their energy goes into making them. Here is a toolkit on the Central Vista…they make one Toolkit of the other every week and when exposed, they "deny" it. #CongressToolkitExposed pic.twitter.com/fsR8VZUOov
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2021
Toolkit Part 2: INC wanted to sabotage Grand project for the nation #CongressToolkitExposed pic.twitter.com/AGWDSGA1r8
— TEAM BHARAT (@TeamBharat_) May 18, 2021
Dividing society and spewing venom against others….Congress is a master at this. India is seeing Congress’ antics, while the nation is fighting COVID-19. I would urge Congress to go beyond ’Toolkit Models’ and do something constructive. #CongressToolkitExposed
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2021
– Assist foreign journalists with sightings of funerals & dead bodies. Facilitate journalists who use 'dramatic' pictures, make sure their reporting is magnified.
– Use words ‘Indian strain’ & 'Modi strain'.
– Block hospital beds.
This is pure evil!!#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/lCDgIJjdhg
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 18, 2021
They day after I exposed hospital bed allocation irregularities in Bengaluru, every Congress leader personally attacked me, supported by ecosystem media.
More than 60k tweets spewing hatred were tweeted in 24 hrs.
All of this was executed as per #CongressToolkitExposed.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 18, 2021
Liaison for blocking beds in ‘friendly hospitals’ only to be released at the instructions of the High Command.
Agusta काफ़ी नहीं था की अब ज़िंदगी और मौत की भी deal करने लगे। #CongressToolKitExposed
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 18, 2021
Vùlture "journalist" doing maut ki rajneeti is also part of Toolkit. #congresstoolkitexposed pic.twitter.com/zq2XBfnn7X
— now+win 🐵 (@Brahmeme) May 18, 2021
So @rohini_sgh is mentioned in Toolkit as Congress friendly Journalist. 🙏#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/SG3UxjJNHL
— LolmLol (@LOLiyapa) May 18, 2021
Unfunny Comedians and other Blue ticks are also on Congress Payroll. Can't make jokes like Pappu Gandhi so they engage in Propaganda.#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/y21t8OWpXW
— BALA (@erbmjha) May 18, 2021
Lol @RuchiraC, even this Toolkit has been exposed #CongressToolkitExposed https://t.co/09XUSHZdiF pic.twitter.com/bQPMk9rRuC
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 18, 2021
A sinister plot not just to malign India, but also to put COVID19 patients and families in more misery has come out from #CongressToolkitExposed.
Shameless @INCIndia asks its workers to get hospitals to hold beds and facilities which shall be released only on Congress’ requests! pic.twitter.com/VXUeMaVuSY
— ABVP (@ABVPVoice) May 18, 2021
Dividing India & attempting to fracture the Indian social fabric with communal hatred is Congress’s second nature.
Disgraceful to see the Congress party & its leaders engaging in political deception to mislead citizens & create roadblocks for the Nation.#CongressToolkitExposed
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 18, 2021
Their Target From Day 1 is @narendramodi ji Not @BJP4India.
This where Anger Again Minister & CM @tsrawatbjp Gets Multifolded. All Are Enjoying Fruits Of Modi ji Hardwork Congress Very Clearly Knows That Between Them & Power Their Is Only One Man Namo.#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/eRnTVSQXoZ
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) May 18, 2021
Shameful!
The expose of the Congress Tool Kit is a shocking revelation of the designs at a time when India is waging a united battle against the COVID pandemic. The nation wants to destroy #COVID19 but Congress wants to destroy @narendramodi Ji's image!#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/icvNdyTfmc— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 18, 2021
'If any celebrity donates to PMCARES, then aggressively question them. If they are on social media,then use Congress social media department to embarrass them'
‘Don't Comment on Eid, Call 'Super Spreader Kumbh’: Congress' Toolkit#CongressToolkitExposedhttps://t.co/FTFGiQWPdd
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) May 18, 2021
It is shocking how the Congress tool kit speaks about using pens for hire in media and academia to build narrative that is politically expedient and use the judiciary to impede critical projects and initiatives.
Identify those people on rent…#CongressToolKitExposed
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 18, 2021