कोरोना वैक्सीन के लिए हम लगातार अमेरिकी कंपनियों से बात कर रहे: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिकी वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार बातचीत कर रही है। साथ ही वैक्सीन के रॉ मैटेरियल (कच्चे माल) के लिए भी अमेरिकी प्रशासन के साथ भी सपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी के लिए घरेलू टीके के उत्पादन पर भी जोर दिया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अब भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि देश भारतीयों पर यात्रा प्रतिबंधों में ढील देंगे क्योंकि स्थिति सामान्य हो गई है, कुछ देशों ने शुरू कर दिया है, और देशों को भी ऐसा करना चाहिए। कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के WHO की रिसर्च को लेकर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ वैश्विक अध्ययन कर रहा है, यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें इसमें सहयोग करेंगे।

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि भगोड़ों को वापस लाने को लेकर भारत सरकार प्रतिबद्ध है। चोकसी वर्तमान में डोमिनिका की हिरासत में है और कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही है। हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि उसे भारत वापस लाया जाए।

इसराइल से विवाद को लेकर फिलीस्तीन की ओर से मिली चिट्ठी को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीन की ओर से कई देशों को पत्र लिखा गया है। इस विवाद में फिलीस्तीन को लेकर भारत सरकार का जो रुख है, वो हमेशा से ही साफ है।

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हाल ही में अमेरिका का दौरा किया है। जयशंकर 24 से 28 मई तक अमेरिका में थे। इस दौरे पर जयशंकर ने कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की। जयशंकर ने इस दौरान भारत को वैक्सीन सप्लाई को लेकर भी बात की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.