देश में #COVID19 मामले से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम, 95,527 मरीज हुए स्वस्थ: स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के मामले और मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। वहीं, देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 20,160 हो गई है। मंत्रालय ने 6 जुलाई के डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट-168 का हवाला देते हुए कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामलों की संख्या 505.37 है जबकि वैश्विक औसत 1,453.25 है। चिली में प्रति दस लाख आबादी पर 15,459.8 मामले हैं जबकि पेरू में प्रति दस लाख आबादी पर 9,070.8 संक्रमित हैं।
#CoronaVirusUpdates#IndiaFightsCorona
As per @WHO, India’s #COVID19 cases per million population (505.37) stand much lower than the global average (1453.25). https://t.co/c6pf3cLGQG pic.twitter.com/zzntO8mr2F
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 7, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील, स्पेन, रूस, ब्रिटेन, इटली और मेक्सिको में प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमण के क्रमश: 8,560.5, 7,419.1, 5,358.7, 4,713.5, 4,204.4, 3,996.1 और 1,955.8 मामले हैं।
#CoronaVirusUpdates#IndiaFightsCorona
As of today, there are 1201 Dedicated #COVID Hospitals, 2611, COVID Healthcare Centres and 9909 COVID Care Centres for #COVID19 patients. @ICMRDELHI
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 7, 2020
मंत्रालय ने कहा, ”डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट से यह भी जाहिर होता है कि भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर (कोविड-19 के कारण) सबसे कम मृत्यु दर है। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर मौत के मामले 14.27 है जबकि वैश्विक औसत चार गुणा 68.29 है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में प्रति 10 लाख आबादी पर 651.4 मौत हुई हैं, जबकि स्पेन, इटली, फ्रांस, अमेरिका, पेरू, ब्राजील और मेक्सिको में यह आंकड़ा क्रमश: 607.1, 576.6, 456.7, 391.0, 315.8, 302.3 और 235.5 है।
मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए देश में अस्पतालों के ढांचे को बेहतर बनाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि तैयारी के तहत ऑक्सीजन सहायतित ICU और वेंटिलेटर सुविधाओं का इंतजाम किया गया। 7 जुलाई तक कोविड के 1201 समर्पित अस्पताल, 2611 कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 9909 कोविड देखभाल केंद्र हैं, जहां अति गंभीर से लेकर बहुत हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार हो रहा है।
#CoronaVirusUpdates#IndiaFightsCorona
#COVID19 Recoveries/million in India show a steep upturn as compared to the Active Cases/ million.https://t.co/kZ4V0r9rDY pic.twitter.com/cF6T9SC3V2— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 7, 2020
मंत्रालय ने कहा, ”इस तरह की तैयारी से ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और इस वजह से मृत्यु दर भी कम है। मंत्रालय के मुताबिक, ”कोविड-19 के मामलों का जल्द पता लगा लेने और समय से प्रभावी नैदानिक प्रबंधन के कारण ठीक होने की दर लगातार बेहतर हो रही है।” पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 15,515 मरीज ठीक हो गए। इस तरह मंगलवार तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,39,947 हो गई है। मंत्रालय ने कहा, ”कोविड-19 की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय और राज्य सरकार के स्तर पर समन्वित प्रयासों के कारण लगातार उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में संक्रमण के 2,59,557 मामले हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
हमारी #COVID19 मामले की मृत्यु दर (पुष्टि मामलों के बीच मृत्यु दर) 15 अप्रैल को 3.30% थी, यह अब घटकर 2.87% हो गई है, जो दुनिया में सबसे कम है: स्वास्थ्य मंत्रालय#IndiaFightsCorona
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 26, 2020
वंही मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। परिणामस्वरूप हर दिन दो लाख जांच की जा रही है । पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 41 हजार 430 नमूनों की जांच की गई। इस तरह देश में 1 करोड़ 02 लाख 11 हजार 092 नमूनों की जांच हो चुकी है। वर्तमान में देश में जांच के लिए 1,115 प्रयोगशालाएं हैं। इनमें 793 सरकारी और 322 निजी प्रयोगशालाएं हैं।