Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय हुआ खतरनाक, देश के कई इलाकों में देखा जा रहा असर, 67 ट्रेनें रद्द की गईं, देखें पूरी लिस्ट …
नई दिल्ली। चक्रवात बिपारजॉय खतरनाक होता जा रहा है। देश के कई इलाकों में इसका असर देखा जा रहा है। गुजरात, मुंबई सहित कई जगहों पर बहुत तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है। रेड जोन में आने वाले लोगों को अभी से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाना शुरू हो गया है। वहीं, अन्य जगहों के लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय रेलवे पर भी इसका असर पड़ा है। आज रेलवे ने तूफान के चलते 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. बताया जा रहा है कि 13 से 15 जून तक रद्द ट्रेनों की संख्या 67 से बढ़कर 95 तक पहुंच सकती है। रेलवे ने कहा कि जो भी ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, इनमें बुकिंग करने वाले यात्रियों को रिफंड दिया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे ने अपने नेटवर्क पर भावनगर, महुवा, वेरावल से पोरबंदर, ओखा से हापा और गांधीधाम क्षेत्र सहित संवेदनशील खंडों की पहचान की है। इसके साथ ही मुंबई और गुजरात सहित अन्य जगहों की फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 तारीख की शाम को मांडवी-जखाऊ बंदरगाह के पास चक्रवात दस्तक देगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बिपारजॉय के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के निकट बृहस्पतिवार को टकराने की आशंका है, तब तक यह ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बन जाएगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय परिवाहक ने अपने नेटवर्क और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए कई उपायों को लागू किया है। रेलवे ने जोनल रेलवे मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया है और विभिन्न विभागों द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। उसने भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में मंडल मुख्यालयों में आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन भी किया है।
पश्चिम रेलवे आपदा प्रबंधन कक्ष, हेल्प डेस्क और राहत ट्रेनों को तैयार रखने सहित कई उपाय कर रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तटीय गुजरात में गांधीधाम, वेरावल, ओखा, पोरबंदर जाने वाली 56 ट्रेनों को अहमदाबाद, राजकोट और सुरेंद्रनगर में ही रोक दिया गया है. 13 जून से 15 जून के बीच करीब 95 ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।’’
ये ट्रेनें की गईं रद्द, देखें पूरी लिस्ट:
- 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) 12 जून से 16 जू
- 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) 12 जून से 15 जून
- 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल जून
- 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल जून
- 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
- 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
- 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 22957 अहमदाबाद – वेरावल 12 जून से 14 जून
- 22958 वेरावल-अहमदाबाद 12 जून से 15 जून
- 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी 13 जून से 15 जून
- 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी 13 जून से 15 जून
- 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 09513 राजकोट-वेरावल 13 जून से 15 जून
- 09514 वेरावल – राजकोट 12 जून से 15 जून
- 19319 वेरावल-इंदौर महामना 14 जून
- 19320 इंदौर-वेरावल महामना 13 जून
- 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 14 जून और 15 जून
- 09550 पोरबंदर-भंवड़ 12 जून से 15 जून
- 09549 भंवड़ – पोरबंदर 12 जून से 15 जून तक
- 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल 12 जून से 15 जून तक
- 09551 भनवड़-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 09516 पोरबंदर – कनालुस स्पेशल 13 जून से 15 जून तक
- 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 12 जून से 15 जून तक
- 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 13 जून से 15 जून तक
- 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 जून
- 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून से 15 जून तक
- 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से 17 जून तक
- 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून
- 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून
- 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
- 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून
- 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून
- 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 जून
- 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 जून से 16 जून तक
- 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 जून
- 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल 16 जून
- 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
- 19406 गांधीधाम- पालनपुर एक्सप्रेस 13 जून से 16 जून तक
- 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 14 जून से 16 जून तक
- 20927 पालनपुर-भुज एसएफ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 20928 भुज – पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
- 09505 वेरावल – अमरेली 12 जून से 13 जून
- 09540 जूनागढ़-अमरेली 12 जून से 13 जून
- 09541 अमरेली-जूनागढ़ 12 जून से 13 जून
- 09506 अमरेली – वेरावल 12 जून से 13 जून
- 09532 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
- 09533 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून तक
- 09542 महुवा-ढोला 12 जून से 13 जून तक
- 09543 ढोला-महुवा 12 जून से 13 जून तक
- 09538 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
- 09539 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
- 09537 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
- 09534 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
- 09535 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून तक
- 09536 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
- 09531 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
- 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
Sea water rushes into residential streets near the coastline at #Sutrapada, Gir Somnath, Gujarat, India.#CycloneAlert #Cyclone #CycloneBiparjoy pic.twitter.com/8UJ7MXG4vL
— Research Wing (@ResearchWing) June 12, 2023
UT of Diu. Look at the strike sequence of waves at the coastal boundary wall.#CycloneAlert #Cyclone #CycloneBiparjoy pic.twitter.com/lIxKwXpjn1
— Research Wing (@ResearchWing) June 12, 2023