दिल्ली गार्गी कॉलेज में दीवार फांदकर घुसे शराबी, छात्राओं को बाथरूम में बंद कर की अश्लील हरकत, संसद में उठा मसला, HRD मंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज कॉलेज का दौरा करेगी और छात्राओं से पूछताछ करेगी। छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना कॉलेज में आयोजित फेस्टिवल ‘रेवरी’ के दौरान घटी।

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को 3 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल ‘रेवरी’ का अयोजन किया गया था। छात्राओं का आरोप है कि फेस्टिवल के दौरान कुछ बाहरी लोग शराब के नशे में कॉलेज कैंपस में घुसे और कथित रूप से उनके साथ छेड़खानी की।

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कुछ लोग कॉलेज के गेट को तोड़ने और जबरन अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली कर रहे कुछ लोग कॉलेज का दरवाजा फांदकर अंदर आ गए। वह शराब के नशे में थे। छात्राओं ने बताया कि आरोपियों ने कथित रूप से लड़कियों को दबोचा और उन्हें बाथरूम में बंद कर उनके साथ बदतमीजी की।

एक छात्रा ने ट्वीट किया और लिखा, शराब पीए हुए अधेड़ उम्र के कुछ लोग हमारे साथ बदतमीजी कर रहे थे। उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी की और हमारे सामने मस्टरबेट किया। कई घंटो तक वह हमारे साथ बदतमीजी करते रहे। छात्राओं ने बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं मिली है।

डीयू के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को वार्षिकोत्सव में छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले में सोमवार को लोकसभा में  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जवाब दिया। रविवार को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने पर कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और इस बाबत प्रशासन सोमवार को एक बैठक बुलाई है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और एक टीम जांच के लिए कॉलेज पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस भी इस मामले में कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.