दिल्ली में गरजे मुख्यमंत्री योगी, शाहीन बाग वालों को बिरयानी खिलाने में खुश हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली के एक जनसभा में उन्होंने शाहीन बाग और पाकिस्तान को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन तो सिर्फ बहाना है। ये तो कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ और अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जब आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये गए थे तो दर्द पाकिस्तान और अरविंद केजरीवाल को हुआ था।

साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन शांति और सामान्य जनजीवन प्रभावित करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास है। योगी आदित्यनाथ बदरपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

श्री योगी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि देशहित में लिए गए फैसलों का विरोध करते हैं दिल्ली के सीएम। योगी आदित्यनाथ ने कहा, अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनावों में एक ओर नरेंद्र मोदी का नेतृत्व विकास और राष्ट्रवाद के समर्थन में खड़ा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल हैं जो ‘‘विभाजनकारी ताकतों का समर्थन करते हैं।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.