दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, भूकंप की तीव्रता 6.3, अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था केंद्र, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए हैं। शुक्रवार शाम पांच बजे एक बार फिर धरती हिली और पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रियक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप#BREAKING #NewsAlert— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 20, 2019
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश रहा हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर आस-पास के क्षेत्र पर भी पड़ा हैं। भारत में कश्मीर और चंडीगढ़ में भी तेज झटके महसूस किए गये। हैं। दिल्ली-NCR में भी काफी तेज झटके आये। विभाग ने शुरुआत में इसकी तीव्रता 7.1 बताई थी, जिसमें बाद में संशोधन किया। किसी के हताहत होने या नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।