दिल्ली-NCR में प्रदूषण लेवल 1200 के पार, विजिबिलिटी घटी 32 उड़ानों का मार्ग बदला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से रविवार को हवाईअड्डे पर विमान परिचालन में बाधा आई और यहां आने वाली 32 उड़ानों को धुंध के चलते अन्यत्र भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन उड़ानों को अमृतसर, जयपुर, मुम्बई और लखनऊ भेज दिया गया। एअर इंडिया ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर धुंध के चलते उसने सुबह नौ बजे से अपनी 12 उड़ानें अन्यत्र भेजी हैं। वहीं, विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि उसने दस बजे के बाद पांच उड़ानों को अन्य स्थानों पर डायवर्ट किया गया।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांच-पांच उड़ानें जयपुर और अमृतसर डायवर्ट किया गया, जबकि दो उड़ानें लखनऊ डायवर्टकिया गया। विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा से आने वाली चार उड़ानों को अमृतसर डायवर्ट किया गया जबकि कोच्चि से पहुंचे विमान को मुम्बई डायवर्ट किया गया गया। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह 10 बजे के बाद से उड़ानों को अन्यत्र भेजने काम शुरू किया गया।’’ करीब एक बजे हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, ‘‘ रविवार को खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कुल 32 उड़ानों को अन्यत्र डायवर्ट किया गया।’’

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के चलते टर्मिनल 3 पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कहा जा सकता है कि ‘खराब मौसम’ यानी प्रदूषण है, तो प्रवक्ता ने इसका ‘हां’ में जवाब दिया । उन्होंने बताया कि रविवार को कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, अहमदाबाद और लंदन से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की पांच उड़ानें जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके अलावा सिंगापुर, सूरत, बहरीन, भोपाल और नागपुर से दिल्ली आने वाली पांच उड़ानें अमृतसर डायवर्ट की गयीं। प्रवक्ता ने बताया कि पुणे और लखनऊ से आने वाली दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गयीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.