दिल्ली विधानसभा चुनाव सम्पन्न, साढ़े छह बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को जारी मतदान में शाम साढ़े छह बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीटर पर बताया कि शाम साढ़े छह बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले आयोग ने दिन में तीन बजे तक 41.5 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी थी। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सुबह आठ बजे मतदान शुरु होने के बाद शुरुआती तीन घंटे में मतदान की गति धीमी थी, इसलिये दोपहर बाद तक मत प्रतिशत अपेक्षाकृत कम दिखा।

दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम लाल मतदान के पहले घंटे में निर्माण भवन मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े रहे।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 67.08 फीसदी मतदान हुआ था। सुबह के समय मतदान कम रहने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि दोपहर बाद मतदान गति तेज होने लगती है।

जाफराबाद, शाहीन बाग और सीलमपुर जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स इलाके के राजपुर परिवहन प्राधिकरण मतदान केंद्र में वोट दिया। नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे केजरीवाल के साथ पत्नी सुनीता और बेटे पुलकित भी थे। मतदान के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी वोट दिया। केंद्रीय मंत्रियों एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी ने भी मतदान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.