केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, देशभर में पोलियो अभियान पर रोक, अब कोरोना टीकाकरण पर सरकार का फोकस
नई दिल्ली। सरकार की कड़ी मेहनत के बाद 27 मार्च 2014 को भारत पोलियो मुक्त हो गया था। इसके बाद की एहतियातन टीकाकरण कार्यक्रम जारी रखा गया, जिससे ये वायरस किसी मासूम को अपना शिकार ना बनाए। पिछले साल 2020 में भारत में कोरोना महामारी फैली, जिसने अब तक 1.5 लाख लोगों की जान ली है। हाल ही में ड्रग कंट्रोरल जनरल ऑफ इंडिया ने दो कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। उम्मीद जताई जा रही है 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। जिस वजह से पोलियो टीकाकरण अभियान पर केंद्र ने एक बड़ा फैसला लिया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अप्रत्याशित गतिविधियों की वजह से 17 जनवरी 2021 से पोलियो NID (राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस) निरस्त कर दिया गया है। अगले आदेश तक इस टीकाकरण अभियान पर रोक जारी रहेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की जो टीम पोलियो टीकाकरण अभियान में जुटी थी, उसे अब कोरोना टीकाकरण के काम में लगाया जाएगा। पोलियो टीकाकरण में लगी टीम के पास इस दिशा में काम करने का लंबा अनुभव भी है।