एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया ने अर्नब गोस्वामी गिरफ्तारी मामले में की उद्धव ठाकरे सरकार की निंदा
न्यूज़ डेस्क। एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया ने रिपब्लिक TV के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की जबरन गिरफ्तारी पर नाखुशी जाहिर की है। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि गोस्वामी के साथ उचित व्यवहार किया जाए और मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य की शक्ति का इस्तेमाल न किया जाए। एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर मुंबई पुलिस के इस बदले की कार्यवाई पर कहा है कि एक संपादक के साथ ऐसा बर्ताव तो नहीं किया सकता। गिल्ड ने साफ कहा है कि मीडिया द्वारा आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य की शक्ति का इस्तेमाल न किया जाए।
The Editors Guild of India has issued a statement on the arrest of Arnab Goswami, editor-in-chief of Republic TV. pic.twitter.com/gL3MstVlla
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) November 4, 2020