दुनिया में निवेश का प्रमुख केंद्र बन सकता है भारत, सरकार उठा रही है कदम: वित्त मंत्री सीतारमण
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत दुनिया में निवेश का एक प्रमुख केंद्र या हॉटस्पॉट बन सकता है। उन्होंने सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भारत को निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।
भारत को निवेश का एक बड़ा हॉटस्पॉट बनना चाहिए: केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 23, 2020
सुधारों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन्हें जारी रखा जाएगा। उन्होंने भविष्य में कुछ और बड़े सुधारों का भी संकेत दिया। सीतारमण ने स्पष्ट किया कि सुधारों की रफ्तार को कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर कुछ और सुधारों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
पूरी @FollowCII टीम ने रक्षा उत्पादन में अच्छा काम किया, देश में लघु और मध्यम रक्षा उत्पादन इकाईयां खुलीं: केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 23, 2020