प्रभु श्रीराम को राजिम कुंभ कल्प का प्रथम आमंत्रण, मंत्री श्री अग्रवाल ने राम मंदिर पहुंच प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किए पीले अक्षत और निमंत्रण पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ कल्प के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। राजिम कुंभ कल्प का आयोजन आगामी 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प में पधारने का प्रथम निमंत्रण आज रायपुर के वीआईपी चौक स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर उनके चरणों में पहला निमंत्रण पत्र अर्पित किया।
हिंदू धर्म में लोग अपने मांगलिक कार्यों का निमंत्रण सबसे पहले अपने ईस्ट देवता व कुल देवता को देते हैं। इसका कारण कुल परंपरा व शास्त्रीय विधान है। उद्देश्य है कि हम जो मांगलिक कार्य करने जा रहे हैं उसे सभी देवी-देवता सफल बनाएं। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प का पहला न्यौता प्रभु श्री राम को देते हुए राजिम कुंभ के सफल आयोजन की कामना की।
“लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये।।”
🌷
त्रिवेणी संगम राजिम में आयोजित कुंभ कल्प
का निमंत्रण प्रभु श्रीराम के चरणों में सादर समर्पित🙏 pic.twitter.com/TGWNRihIGX— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) February 16, 2024
संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन के दौरान तीन पुण्य स्नान क्रमशः 24 फरवरी माघ पूर्णिमा, 4 मार्च माता जानकी जयंती और 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद राजिम कुंभ की भव्यता फिर से लौटेगी। राजिम कुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संतों पीठाधीश्वर, मठाधीश, महात्मा, शंकराचार्य राजिम कुंभ में पधारेंगे। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्षों बाद अयोध्या में श्री रामलला की घर वापसी हुई है। इसको पूरे देशभर में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने राजिम कुंभ कल्प को भी रामोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। देश-प्रदेश के श्रद्धालु गणों के आगमन से राजिम कुंभ कल्प का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ होगा।
आज मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी की उपस्थिति में राजिम कुंभ कल्प के मोनो और सांस्कृतिक पंचांग का विमोचन किया ।
इस साल का राजिम कुंभ कल्प अपने वैभव और गरिमा के लिए पूरे देश और दुनिया में जाना जाएगा। जहां संत समागम के साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
वहीं… pic.twitter.com/YSBK996YtJ— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) February 16, 2024
छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को संरक्षित रखना और उसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाना हमारा मकसद भी है और संकल्प भी है। आदिवासियों के हितों का संरक्षण और उनकी संस्कृति की रक्षा के लिए भाजपा सरकार वचनबद्ध है।#CG_Amrit_Budget @BJP4India @BJP4CGState pic.twitter.com/0sWz7w9ZEG
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) February 16, 2024