गाली-गलौज पर उतरे शिवसेना सांसद संजय राउत, राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना को कहा- ‘हरामखोर’, अभिनेत्री ने दिया मुँहतोड़ जवाब
न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं और यह बात महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी को रास नहीं आ रही है, लिहाजा शिवसेना के नेता कंगना को धमकी दे रहे हैं। पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की धमकी दी और अब संजय राउत ने कैमरे के सामने कंगना रनौत के खिलाफ बेहद ही गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया। संजय राउत ने धकमी देते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत को हरामखोर तक कह डाला। एक निजी चैनल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
So, @rautsanjay61 calls @KanganaTeam ‘हरामखोर’ on camera, but no feminist will find it abusive! pic.twitter.com/DBjlmHPbI3
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) September 5, 2020
शिवसेना सांसद संजय राउत के अभिनेत्री रंगना रनौत की मुंबई ना आने वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए कहा था कि संजय राउत ने मुझे खुलेआम धमकी दी है और मुंबई वापस न आने को कहा है। मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारों के बाद अब खुली धमकी। मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रही है?
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
ज्ञात हो कि यह शिवसेना सांसद संजय राउत का दोगला चरित्र है। इससे पहले जनवरी 2020 में मुंबई में ‘फ्री कश्मीर’ के प्रदर्शन का संजय राउत ने बचाव किया था। तब संजय राउत ने कहा था कि ‘फ्री कश्मीर’ वाले पोस्टर के माध्यम से जेएनयू हिंसा का विरोध करने वालों ने स्पष्ट किया है कि वे लोग इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर लगे प्रतिबंध से मुक्ति चाहते हैं।
मुंबई कमिश्नर ने किया लाइक
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड ड्रग रैकेट पर सवाल उठाने के कारण मुंबई के कुछ लोग सड़क पर कंगना का अपमानजनक ग्रेफिटी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के ग्रेफिटी को शेयर भी कर रहे हैं। ऐसे ही अपमानजनक ट्वीट को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लाइक किया। इससे मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह पर सवाल उठने लगे हैं। कंगना ने एक ट्वीट में दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ऐसे अपमानजनक सोशल मीडिया ट्वीट्स को लाइक कर रहे हैं जो सुशांत को न्याय दिलाने की आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ लिखे गए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक रूप से परेशान करने वालों और धमकाने वालों की निंदा करने का बजाय इसे प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Liking derogatory tweets about people who are fighting against the murderers of Sushant, instead of condemning public teasing and bullying like this @CPMumbaiPolice is encouraging it, @MumbaiPolice has hit all time low … SHAME !! pic.twitter.com/9H4mhC9Nsk
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
हालांकि, मुंबई पुलिस ने लाइक करने से इनकार किया है लेकिन स्क्रीनशॉट और सुशांत मामले में मुंबई पुलिस का जिस तरह का रुख रहा है उससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
जय महाराष्ट्र!!! pic.twitter.com/vbqTMG0KQ5
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 6, 2020