Google Play store में Paytm की वापसी, जानिए किस वजह से कुछ घंटो तक गायब रहा App
नई दिल्ली। गूगल Play store में Paytm की वापसी हो गई है। एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में यह डाउनलोड्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को कहा कि उसने Paytm App को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया है।
#paytm ने कुछ ही घंटों में #GooglePlayStore पर वापसी कर ली …लेकिन जानिए कि @Paytm को क्यों हटाया गया था… https://t.co/kQ9dBBqzeT#PlayStore pic.twitter.com/SoFbEs8NfD
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) September 18, 2020
Paytm App को डाउनलोड या अपडेट नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस App के मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ। गूगल ने शुक्रवार को एक ई-मेल के जवाब में कहा, ”App को ‘प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में IPL टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।”
Google ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर App की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा। इस बीच Paytm ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए Paytm एंड्रॉइड App गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है।
#PayTM वॉलेट में पैसे ऐड करना तो बिल्कुल फ्री है, लेकिन वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर 3% चार्ज लगता है, जानिए फ्री में कैसे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं…#Paytm #PaytmRemoved #paytmban #bankaccount @Paytm @PaytmMoney @PaytmBank https://t.co/rKy83lWjfb pic.twitter.com/9XnIn7D0Rw
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) September 18, 2020
कंपनी ने कहा, ”यह (App) बहुत जल्द (Play store पर) वापस आ जाएगा। आपका पूरा धन पूरी तरह सुरक्षित है, और आप अपने Paytm App का सामान्य रूप से प्रयोग कर सकते हैं।” Paytm डिजिटल लेनदेन की एक लोकप्रिय App है।
गूगल ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले App की इजाजत नहीं देता है और ऐसे App को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। भारत में IPL जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के App बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नवीनतम सत्र 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है।
"Guess who's back? Back again! ? After being banned by the @Google play store today, @Paytm is back in action! ?? | https://t.co/L3VHkCu0qH
"And we're back! ?", is what #Paytm just tweeted! #Technology #Tech #PaytmRemoved pic.twitter.com/lM84n4CY2F
— moneycontrol (@moneycontrolcom) September 18, 2020
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ”हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ App का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें वे App शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती है। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।”
Update: And we're back! ?
— Paytm (@Paytm) September 18, 2020
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि ये नीतियां उपयोगकर्ताओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हैं। गूगल ने यह भी कहा कि जब कोई App इन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसके डेवलपर को इस बारे में सूचित किया जाता है, और जब तक डेवलपर App को नियमों के अनुरूप नहीं बनाता है, उसे तब तक गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।