हमें हर कश्मीरी को गले लगाना होगा, हम सब 125 करोड़ भारतियों को मिल के कश्मीर को स्वर्ग बनाना है : PM नरेन्द्र मोदी
नासिक। दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने आज गुरूवार को ‘‘हर कश्मीरी को गले लगाने’’ और घाटी में फिर से ‘नया स्वर्ग’ बनाने का आह्वान किया। महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से (कश्मीर में) नया स्वर्ग बनाना है…. हर कश्मीरी को गले लगाएं।’’ मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 के तहत प्रावधानों को हटाने का फैसला भारत की एकता का फैसला था। उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने का जरिया बनने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में अशांति, अविश्वास और हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से काफी कोशिशें की जा रही हैं।’’
कल तक हम कहते थे- कश्मीर हमारा है, अब हम कहते हैं नया कश्मीर बनाना है।
फिर से एक बार स्वर्ग बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है। pic.twitter.com/pTup0exZnm
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2019
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा निकाली गई ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी के लिए सहयोगी दल शिवसेना पर भी निशाना साधा। उन्होंने शिवसेना या उसके किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन न्यायालय के विचाराधीन इस मामले पर बोलने वालों को ‘बड़बोला’ बताया जिससे कयास लगाए जा रहे हैं उनका निशाना भाजपा के सहयोगी दल की तरफ था। मोदी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय राम मंदिर मामले की सुनवाई कर रहा है और उन्होंने ‘‘कुछ बड़बोलो’’ से इस मुद्दे पर बयान देने से बचने के लिए कहा। उन्होंने रैली में कहा, ‘‘मैं राम मंदिर मुद्दे पर ‘बयान बहादुरों और बड़बोलो’ को देखकर हैरान हूं। देश में हर किसी को उच्चतम न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई कर रहा है। मैं हाथ जोड़कर इन लोगों से कहना चाहता हूं कि न्यायिक प्रणाली में विश्वास रखें।’’ गौरतलब है कि शिवसेना राम मंदिर के निर्माण की मांग कर रही है और मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर उठाए कदमों की तरह कदम उठाने के लिए कह रही है।
जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ सरकार का एक फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है।
ये फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाखों लोगों को हिंसा, आतंक, अलगाव, भ्रष्टाचार के कुचक्र से निकालने के लिए है: पीएम #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/xxjnWFsWKu
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मांग की कि केंद्र अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर कानून लाने के लिए ‘‘साहसी फैसला’’ लें। संप्रग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने सुरक्षाबलों के लिए 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेटों की मांग को 2009 में नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल हमारे बलों की जरूरतों को पूरा किया बल्कि भारत में बनायी जा रही बुलेटप्रूफ जैकेटों को 100 देशों में निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम अपनी बुलेटप्रूफ जैकेट बना रहे हैं और भारत में बन रही इन जैकेटों का 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा तैयारी को लेकर पूर्व सरकार का रवैया कभी अच्छा नहीं रहा और इसे बार-बार याद रखे जाने की जरूरत है। मोदी ने कहा, ‘‘साल 2009 में 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की मांग की गई। साल 2014 तक हमारे जवान बिना बुलेटप्रूफ जैकेटों के सीमाओं पर लड़ते रहे। राकांपा के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार ने कभी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार सत्ता में आयी तो हमने इस प्रक्रिया को बहाल किया और यह सुनिश्चित किया कि जैकेट भारत में बने।’’ शिवाजी महाराज के वंशज द्वारा भेंट की गयी पगड़ी पहने हुए मोदी ने पाकिस्तान पर टिप्पणी के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा।
In the last 5 years, Maharashtra got good governance, much improved law and order, prevalent atmosphere of harmony and the poorest of the poor saw the fruits of progress.
Credit for this goes to the BJP-led Government in the state under the leadership of @Dev_Fadnavis Ji. pic.twitter.com/E3fDHEzdE6
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2019