ह्यूस्टन पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत, 5 मिलियन टन LNG एलएनजी के लिए हुए करार
ह्यूस्टन। PM नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर ह्यूस्टन पहुंचे गए हैं। वहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के CEO राउंड टेबल में शिरकत की। 5 मिलियन टन LNG के लिए MOU साइन किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का बोहरा समाज के लोगों ने स्वागत किया और कश्मीरी पंडितों ने भी भव्य स्वागत किया गया।
The Dawoodi Bohra community has distinguished itself across the world. In Houston, I had the opportunity to spend time with them and speak about a wide range of issues. pic.twitter.com/zxHXa9Ka9Z
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
ह्यूस्टन के होटल पोस्ट ओक में हुई इस बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुए। 5 मिलियन टन LNG के लिए MOU साइन किया गया।
I had a special interaction with Kashmiri Pandits in Houston. pic.twitter.com/07coxdg0oS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने इसके लिए ट्रैन्ज़ैक्शन एग्रीमेंट को मार्च, 2020 तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपको बताते जाए कि टेल्यूरियन ने फरवरी में ही पेट्रोनेट LNG लिमिटेड इंडिया (PLL) के साथ एक OMU साइन कर पीएलएल ड्रिफ्टवुड परियोजना में निवेश की संभावनाएं तलाशने की घोषणा की थी।
I had an excellent interaction with the Sikh Community in Houston. I am delighted to see their passion towards India’s development! pic.twitter.com/uvvaDtnvAY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
कंपनी की ओर से कहा गया था कि इसमें प्रस्तावित LNG टर्मिनल के साथ ही प्राकृतिक गैस उत्पादन, एकत्रीकरण, प्रसंस्करण और परिवहन सुविधाएं शामिल हैं। भारत पहले LNG के लिए केवल कतर पर निर्भर था। अब अमेरिका के साथ ही रूस और ऑस्ट्रेलिया से भी LNG का आयात किया जा रहा है।
It is impossible to come to Houston and not talk energy!
Had a wonderful interaction with leading energy sector CEOs. We discussed methods to harness opportunities in the energy sector.
Also witnessed the signing of MoU between Tellurian and Petronet LNG. pic.twitter.com/COEGYupCEt
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019