JNU में उपद्रवियों ने तोड़ी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, प्रतिमा के चबूतरे पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, भाजपा ने उठाई कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की। मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है। मूर्ति के प्लेटफार्म पर भगवा शब्द लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। मूर्ति के आस-पास बीजेपी के लिए अपशब्द लिखे हुए हैं। मूर्ति का अभी अनावरण नहीं हुआ है।
फिलहाल घटना की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि JNU में पिछले कुछ दिनों से छात्रों और प्रशासन में ठनी हुई है। एक दिन पहले कुलपति एम जगदीश कुमार से छात्रावास फीस वृद्धि को लेकर उनसे बातचीत के लिए पहुंचे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में दीवारों पर नारे लिख दिए थे।
शाम तक फीस में वृद्धि आंशिक रूप से वापस ले ली गई और प्रशासन ने कहा कि छात्रावास नियमावली मसविदा से ड्रेस कोड और आने-जाने के समय से जुड़े उपबंध भी हटा दिए गए हैं। मूर्ति की क्षति के बाद भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई है।