संजय राउत से जुबानी जंग और मिली तमाम धमकियों के चलते गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को दी ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत से जुबानी जंग के बीच सुशांत सिंह केस में मुखर रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, 9 सितंबर को उनके मुंबई दौरे से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कंगना को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा पर महुर लगा दी है। हालांकि, इसकी पुष्टि अब खुद कंगना ने ट्वीट कर कर दी है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी है और मुंबई में आने को लेकर भी उन्हें राउत की तरफ से धमकी भरे लहजे में नसीहत दी गई है।
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद ? https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा। मैं गृहमंत्री अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
Centre has extended ‘Y’ security to actress Kangana Ranaut, as per home ministry sources. @HMOIndia @KanganaTeam
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) September 7, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह की मौत के बाद कंगना राउत बॉलीवुड के माफिया और गैंग के खिलाफ मुखर हैं। वह लगातार इस केस में मुखर रही हैं और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाती रही हैं। दरअसल, संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग तब तेज हुई जब कंगना रनौत ने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें मुंबई में असुरक्षित महसूस होता है। कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) से की थी, जिसके बाद उन्हें शिवसेना नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।
गृह मंत्रालय ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी. कंगना को मिली तमाम धमकियों के चलते ये फैसला लिया गया.
धन्यवाद गृह मंत्रालय का?
— रंजन गोगई ❁ (@THEGOGAI) September 7, 2020
इसके बाद भाजपा नेता राम कदम में हाल ही में शिवसेना नीत राज्य सरकार से रनौत को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी, क्योंकि वह ”बॉलीवुड मादक पदार्थ गठजोड़ को उजागर करना चाहती हैं। कदम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए अभिनेत्री ने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें ”फिल्म माफिया से अधिक डर मुंबई पुलिस से लगता है और वह इसके बजाय हिमाचल प्रदेश या केंद्र से सुरक्षा को तरजीह देंगी।
मा.गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी को इस काय॔ के लिए बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद। देश की भक्त बेटी को महाराष्ट्र सरकार के माफिया गुंडे नेताओं से सुरक्षा प्रदान कराने के लिए बहुत बधाई और शुभकामनाएं और बधाई । जय हिंद जय भारत जय भारत स्वाभिमान की जय जननी
— Atma Nand Srivastava (@chokdaras4) September 7, 2020
रनौत ने ट्वीट किया था, ‘मुंबई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसा महसूस क्यों हो रहा है?’ उन्होंने एक सितंबर की एक खबर भी टैग की थी जिसमें राउत ने कथित रूप से कहा था कि रनौत को यदि मुंबई पुलिस से डर है तो उन्हें मुंबई वापस नहीं आना चाहिए। कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब, आपके लोग कह रहे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे और मार डालेंगे, 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं
शिवसेना की धमकी के बाद अब हिमाचल मुख्यमंत्री की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की ?
शिवसेनेच्या धमकीनंतर आता हिमाचलच्या मुख्यमंत्र्यांच्या सूचनेनुसार केंद्र सरकारने कंगना राणौत यांना वाय-वर्ग सुरक्षा पुरविली. @rautsanjay61 @OfficeofUT— Raj Kumar Dugar Jain (@rkdugar04) September 7, 2020
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी। उन्होंने रनौत से कहा था कि वह POK की असली स्थिति जानने के लिए पहले वहां का दौरा करें।
हम सब आपके आभारी है अपने कंगना को सुरक्षा दी बहुत बहुत धन्यवाद बेटी उठ खड़ी होती होती तभी विजय बड़ी होती है कंगना भारत की बेटी है हमको कंगना पे गर्व है धन्यवाद अमित शाह एंड पूरी टीम को @PMOIndia @AmitShahOffice
— makeup by jyoti (@jyotibairwa12) September 7, 2020
फिलहाल अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में रह रहीं रनौत ने यह भी ट्वीट किया था कि वह नौ सितंबर को मुंबई लौटेंगी और चुनौती दी थी कि कोई उन्हें रोककर दिखाए। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने उन पर पलटवार करते हुए उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी थी और कहा था कि उन्हें राजद्रोह के लिए गिरफ्तार किया जाएगा।