कश्मीरी सरपंच की हत्या पर वामपंथी, कांग्रेस परस्त सेक्युलर, अवार्ड वापसी और टुकड़े-टुकड़े गैंग क्यों है मौन? इनकी मानवता तभी फूटती है, जब कोई जिहादी एजेंडा हो’
न्यूज़ डेस्क। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और रोज आतंकियों के सफाये से बौखलाये द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों ने इस घटना पर वामपंथियों, कांग्रेस परस्त सेक्युलर, लिबरल, अवार्ड वापसी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की चुप्पी पर सवाल उठाया है। लोगों ने ट्विटर पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पूछा है कि देश में भाईचारे की बात करने वाले लोग इस घटना को लेकर मौन क्या है?
कश्मीर में एक पंडित सरपंच की आतंकवादियों ने हत्या कर दी लेकिन क्या अवार्ड वापसी हुई, तख्ती गैंग आया ,सेक्यूलर कुछ बोले, कांग्रेस में किसी ने आक्रोश व्यक्त किया क्यों एक शांतिदूत की मौत को UN तक उठा दिया जाता है और एक हिन्दू की हत्या को क्यों नहीं उठाया जाता..!
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) June 9, 2020
कश्मीर में इस्लामिक आतंकियों द्वारा सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और तथाकथित बुद्धिजीवियों को जमकर लताड़ लगाई है।
Deeply saddened & angry at the merciless killing of the lone #KashmiriPandit sarpanch #AjayPandita in Anantnag yesterday. My heartfelt condolences to his family. There is an obvious silence from the usual suspects who cry their heart hoarse otherwise. #JusticeForAjayPandita pic.twitter.com/5TnLpABOh2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 9, 2020
कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने एक वीडियो में कहा है कि तमाम मुद्दों पर बोलने वाले ऐसे मौक़ों पर चुप रह जाते हैं। साथ ही, उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से कश्मीरी पंडितों को दोबारा कश्मीर घाटी में भेजने की भी अपील की है।
#KanganaRanaut calls out selective secularism of Bollywood and so-called liberals and urges @narendramodi @PMOIndia to take strict action against atrocities done on #KashmiriPandits and their safe return to their homeland. #AjayPandita #JusticeForAjayPandita pic.twitter.com/gy6PxxkzEh
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 10, 2020
ट्विटर पर ‘टीम कंगना’ ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अजय पंडिता की हत्या पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए देखी जा सकतीं हैं। वीडियो की शुरुआत में कंगना अपने हाथों में एक प्लाकार्ड पकड़े हुए नज़र आती हैं, जिस पर लिखा है-
(हिंदी – मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं शर्मिन्दा हूँ। अजय पंडित के लिए न्याय। अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में हत्या।)
कश्मीर में एकमात्र बचे हिंदू सरपंच पंडित की जो आतंकवादी ने हत्या की है उसका धर्म देखकर…पर साहब वो तो बहुत सेकुलर कांग्रेसी सरपंच था… फिर आतंकवादियों ने बस हिंदू देखा ..कांग्रेसी नहीं?.. कुछ समझे चमचो. जब वह शिया सुन्नी नहीं देखते. भीम चमचा कहां देखेंगे??
— #Team_SCB ज्योति आओ हिंदी लिखें (@Jyotithakur0811) June 10, 2020
कंगना रानौत इस वीडियो में कहती हैं- “हम अक्सर देखते आए हैं, जो हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के होनहार कलाकार हैं या ख़ुद को बुद्धिजीवी कहते हैं, अक्सर इस तरह के कार्ड और हाथों में मोमबत्तियाँ ले कर प्रचार करते आए हैं। हाथों में पत्थर पेट्रोल बम लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं देश को जलाने के लिए या किसी मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए। मगर उनकी यह मानवता तभी फूटती है, जब इसके पीछे कोई जिहादी एजेंडा हो। मगर किसी और को इंसाफ़ दिलाना हो तो इनके मुँह से चूँ तक नहीं होती। जिस तरह भेड़िया भेड़ की खाल में छिपा होता है, जिहादी एजेंडा वाले लोग, सेक्युलरिज़्म की खाल में छिपे रहते हैं।”
कश्मीर
— Abhijat Mishra (@AbhijatMishr) June 9, 2020
के हिन्दू सरपंच #अजय_पंडिता की हत्या पर काँग्रेसिओं/वामियों/लिबरल्स ने चुप्पी साधी!
लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूँ ,
कि हिसाब बराबर किया जाएगा ,
अजय पंडिता के रक्त की एक एक बूंद
का बदला लिया जायेगा,
एक भी आतंकवादी जीवित नही रह पायेगा ।
“…हिन्दुओं को ये लोग सेक्युलरिज्म सिखाते हैं। रोवर्स साइकोलोजी की भी हद होती है। जो धर्म ना कि सिर्फ मानव और हर धर्म से प्रेम करना सिखाता है, ग्रह, नक्षत्र, ब्रह्माण्ड की पूजा करना सिखाता है, उसे सेक्युलरिज्म सिखाते हैं। “
डबल स्टैंडर्ड क्यों..?
— अशोक सिंह वत्स? (@real_ashoksingh) June 10, 2020
तपरेज के हत्या पर देश भर में हंगामा और कश्मीर में सरपंच अजय पंडित की हत्या पर सब चुप..?
वीडियो में कंगना रानौत अजय पंडिता की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कश्मीर में इस्लाम के इतिहास का भी ज़िक्र करती हैं। कंगना आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुज़ारिश करते हुए कहती हैं कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर वापस भेजा जाए। उन्हें उनकी ज़मीन वापस दी जाए और हिंदुइज़्म की फिर से स्थापना की जाए। अजय पंडिता जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।
अब कहा गए छाती पीट गैंग, मोमबत्ती और पिंजड़ा तोड़ गिरोह ?
— Ravi Tiwari Buxar (@iRaviTiwari) June 10, 2020
कल जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या दिनदहाड़े।
अब कोई नही बोलेगा ?
मैं बहुत दुखी और मर्माहत हु। लेकिन ये संदिग्ध मानवतावादी लोग कहा है?
कहा छिप गए या उनकी आंखें अंधी हो गई है।
दुखद। pic.twitter.com/8rn6S8TMDT
गौरतलब है कि कंगना अक्सर सामाजिक मुद्दों के प्रति मुखर रहती देखी जाती हैं और देश के स्वघोषित बुद्धिजीवी वर्ग के ‘सेलेक्टिव आउटरेज’ पर भी हमला कर उन्हें एक्सपोज करती नजर आती हैं।
कश्मीर में सेना द्वारा #RiyazNaikoo नाम का पागल कुत्ता मार दिया जाता हैं तो तथाकथित लिबरल/वामियों की पूरी जमात उसे डॉक्टर घोषित करने में जुट जाती हैं।
— विकास मिश्रा (@MISHRAA_VIKASH) June 9, 2020
वही #अजय_पंडिता एक जनसेवक सरपंच थे उनकी हत्या पर चुप्पी साध ली जाती हैं।#आतंकी_पोषित_लिब्रांडुओ सब याद रखा जाएगा।। pic.twitter.com/1VEnPzCIt7
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हथियारबंद आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के लार्कीपोरा के लुकभावन गाँव के सरपंच अजय पंडित की सोमवार (जून 08, 2020) की शाम 6 बजे गोली मार कर हत्या कर दी। सरपंच अजय पंडित की हत्या उनके घर के बिल्कुल पास की गई और उन्हें गोली मारकर आतंकी फरार हो गए। गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया।
भारत के लेफ़्ट-लिबरल/अर्बन नक्सल उस वक्त होठों पर फ़ेविकोल लगाकर बिलों में घुस जाते हैं जब पाक समर्थित इस्लामिक आतंकवादी कश्मीर में एकमात्र अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या कर देते हैं परंतु
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 9, 2020
यही लोग रोहिंग्या शरणार्थियों के लिये छाती पीटते हैं और सुप्रीम कोर्ट जाते हैं !