मालदीव से हमारी विशेष मित्रता हिंद महासागर के पानी की तरह हमेशा गहरी रहेगी- प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मालदीव से हमारी दोस्ती हिन्द महासागर की तरह गहरी है और हमेशा रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कोरोना का आर्थिक प्रभाव कम करने में मालदीव को सहयोग देता रहेगा। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी विशेष मित्रता हिन्द महासागर के जल की तरह हमेशा गहरी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि धन्यवाद राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह! कोरोना महामारी से मालदीव की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए भारत अपना सहयोग जारी रखेगा। हमारी विशिष्ट मित्रता हिन्द महासागर की तरह हमेशा गहरी रहेगी।
Thank you, President @ibusolih! India will continue to support the Maldives in mitigating the economic impact of the COVID-19 pandemic. Our special friendship is, and will always remain, as deep as the waters of the Indian Ocean. https://t.co/nbKL19hw7P
— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2020
इसके पहले भारत ने मालदीव को बजट समर्थन के रूप में 25 करोड़ डॅालर और ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के लिए 50 करोड़ डॅालर देने की घोषणा की। राष्ट्रपति सोलिह ने मालदीव- भारत सहयोग में इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया। राष्ट्रपति सोलिह ने इस उदारता और मित्रता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
A landmark moment in Maldives-India cooperation today as we receive Indian assistance of USD250 million as budget support and USD500 million for the Greater Malé Connectivity Project. I thank PM @narendramodi and the Indian people for their generosity and friendship.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) August 13, 2020