जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती को मंजूर नहीं देश का तिरंगा, कहा- जब तक अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं होती, नहीं लडूंगी चुनाव
श्रीनगर। बिहार विधानसभा चुनाव का असर दिल्ली ही नहीं, बल्कि इस बार जम्मू-कश्मीर तक नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बिहार दौरे और चुनावी भाषणों को केंद्र में लेकर पीएम पर निशाना साधा। यही नहीं, महबूबा ने अयोध्या के राम मंदिर और अनुच्छेद 370 को लेकर भी तीखी बयानबाजी की।
Former J&K Chief Minister and @jkpdp president, @MehboobaMufti addressing first press conference after her year-long detention. pic.twitter.com/Yhl9fOq0Rh
— Aakash Hassan (@AakashHassan) October 23, 2020
पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है। जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं। वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं।
PDP President @MehboobaMufti begins her first press conference with the state flag of J&K symbolising her fight & resolve for the rights & dignity of J&K. pic.twitter.com/1tzyhSGAAE
— Tahir Sayeed طاہر سعید (@TahirsyeedK) October 23, 2020
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में 370 को बहाल करने तक मेरा संघर्ष खत्म नहीं होगा। मेरा संघर्ष कश्मीर समस्या के समाधान के लिए होगा। महबूबा ने कहा कि बीजेपी ने बाबरी मस्जिद के आसपास ऐसा माहौल बनाया मानो वह कभी मौजूद ही न हो।
Mehbooba Mufti addresses her first press conference in #Srinagar, places state flag in front of her table along with PDP flag. The flag of J&K was removed after the abrogation of J&K special status. pic.twitter.com/UUi6e5YgGq
— Ieshan Wani (@Ieshan_W) October 23, 2020
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चीन ने लद्दाख में 1000 वर्ग किमी से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया। चीन ने 370 को हटाने और भारत द्वारा किए गए परिवर्तनों पर खुलकर आपत्ति जताई है। वे इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकते कि जम्मू-कश्मीर कभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना प्रसिद्ध नहीं था, जितना अब है।
In the first press conference after detention former chief minister @MehboobaMufti keeps erstwhile state of Jammu and Kashmir's flag, which was scrapped after abrogation of Article 370. pic.twitter.com/MpL03RRXUN
— Fahad Shah (@pzfahad) October 23, 2020
गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। महबूबा मुफ्ती को 434 दिन बाद रिहा किया गया है। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने 370 की फिर से बहाली के लिए मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गए हैं।