कोरोना के कारण हम पारंपरिक फैमिली फोटो नहीं ले सके, लेकिन हमारे बीच की दूरियां घट रही हैं- प्रधानमंत्री मोदी
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 12 नवंबर को वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक के साथ 17वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। कोरोना संकट के कारण आसियान के सभी दस सदस्य देशों के नेता वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर साल की तरह हम हाथ-से-हाथ जोड़ कर अपनी पारम्परिक फैमिली फोटो नहीं ले पाए, किन्तु फिर भी मुझे खुशी है कि इस वर्चुअल माध्यम से हम मिल रहे हैं।
Speaking at the 17th ASEAN-India Summit. https://t.co/z87EjxG93l
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और आसियान की रणनीतिक साझेदारी हमारी साझा ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है। आसियान समूह शुरू से हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मूल केंद्र रहा है।
Enhancing connectivity on all fronts between India and ASEAN, be it physical, economic, social, digital, financial, maritime – is a major priority for us.
In the last few years, we have come closer in all these areas.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/d57YzwrnY8
— BJP (@BJP4India) November 12, 2020
उन्होंने कहा कि भारत की इंडो पेसिफिक ओसियन इनिशिएटिव और आसियान के आउटलुक ऑन इंडो पेसिफिक के बीच कई समानताएं हैं। हम मानते हैं कि इलाके की सुरक्षा और विकास के लिए एकजुट और उत्तरदायी आसियान आवश्यक है।
भारत और आसियान के बीच हर प्रकार की Connectivity को बढ़ाना – physical, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, financial, maritime – हमारे लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।
पिछले कुछ सालों में हम इन सभी क्षेत्रों में करीब आते गए हैं।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 12, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान के बीच हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है। पिछले कुछ साल में हम आर्थिक, सामाजिक और डिजिटली करीब आते गए हैं। मुझे यकीन है कि आज की बातचीत हमारे बीच की दूरी को और कम करने में मददगार होगी। भारत और आसियान के बीच हर प्रकार की कनेक्टिविटी को बढ़ाना- फिजिकल, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, फाइनैंशियल, मैरीटाइम- हमारे लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।
India and ASEAN's partnership is interrelated by traditions and geography. ASEAN has been the core target of our Act East Policy.
We believe that a cohesive and responsive ASEAN is important for security and growth for all.
– PM @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 12, 2020
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हम इन सभी क्षेत्रों में करीब आते गए हैं। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत, चाहे ये वर्चुअल माध्यम से ही हो रही हो, हमारे बीच की दूरी को और कम करने के लिए लाभदायक होगी। आसियान के 10 सदस्य देश ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम हैं।