मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, मन मुताबिक चुन सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर, मिलेंगी बेहतर सेवाएं
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों की बुनियादी जरूरतों और परेशानियों को लेकर काफी संवेदनशील है। इसलिए उनकी सरकार ने LPG सिलेंडरों के वितरण में आ रही दिकक्तों को दूर करने और लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत मोदी सरकार ने रसोई गैस के लिए LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उपभोक्ता अब अपने पास के किसी भी गैस एजेंसी से रसोई गैस की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए उसी कंपनी का सिलेंडर होना जरूरी नहीं है। मतलब ये हुआ कि अब उपभोक्ता तय करेंगे कि उन्हें किस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवानी है। मौजूदा समय में ग्राहकों को किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाध्य होना पड़ता है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा कि देश के हर नागरिक तक किफायती ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विजन तय किया है। सरकार ने इस दिशा में प्रयास तेज करते हुए उपभोक्ताओं को अपने हिसाब से सिलेंडर बुक करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर के चयन का विकल्प दिया। अब रजिस्टर्ड लॉगिन का उपयोग करके मोबाइल ऐप या ओएमसी वेब पोर्टल के जरिए डिस्ट्रीब्यूटर का चयन किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी शुरूआत बड़े शहरों में कई गई है। लेकिन आगे चलकर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे पिछड़े और दूरदराज के इलाकों में रहने वाली 8.3 करोड़ से अधिक गरीब परिवार की महिलाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी,जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है।
वितरक की रेटिंग से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा
अब उपभोक्ता सिलेंडर डिलीवरी करने वाले वितरक की रेटिंग भी देख सकेंगे। यह रेटिंग डिस्ट्रीब्यूटर के पहले के प्रदर्शन पर आधारित होगी। मतलब ये हुआ कि उपभोक्ता खराब रेटिंग वाले वितरक से पहले ही अलर्ट हो सकते हैं। सरकार के इस कदम से वितरकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और अगर वे सही सेवा देते हैं तो इससे उनकी रेटिंग सुधरेगी।
जहां से बेहतर सेवाएं मिलेंगी, वहां से सिलेंडर की बुकिंग
नए नियम के आने के बाद अलग-अलग ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर के बीच का अंतर खत्म हो जाएगा। कोई भी उपभोक्ता जहां से बेहतर सेवाएं मिलेंगी, वहां से सिलेंडर की बुकिंग कराके डिलीवरी हासिल कर सकेगा। एलपीजी रिफिल की डिलीवरी के लिए उपभोक्ता अपने इलाके की लिस्ट में से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को केवल टैप कर या क्लिक कर चुन सकते हैं।