नागरिकताकानून (CAA) पर समर्थन जुटाने बीजेपी ने जारी किया टोल फ्री नंबर, पक्ष में समर्थन जुटाने देशवासियों से की अपील
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शनों के बीच भाजपा ने इस कानून के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। सीएए का समर्थन करने वाले इस नंबर पर कॉल कर अपना समर्थन जता सकते हैं। भाजपा ने सीएए पर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने के लिए एक टोल फ्री नंबर 8866288662 लॉन्च किया है।
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले CAA पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर missed call दें।#IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/BYPuoU2oIN
— Amit Shah (@AmitShah) January 3, 2020
भाजपा ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस नंबर पर मिस कॉल देकर सीएए के समर्थन में अपने आपको रजिस्टर करें। भाजपा नागरिकता कानून पर लोगों से संपर्क करने और इस कानून के बारे में उन्हें पूरी जानकारी देने के लिए पांच जनवरी से जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है। इस अभियान से पहले ही पार्टी ने टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देने का अभियान शुरू किया है।
CAA पर समर्थन जुटाने के लिए BJP ने लिया टोल फ्री नंबर, मिस कॉल देकर कर सकेंते हैं सपोर्ट,
8866288662. pic.twitter.com/qZ1tRNQG6t— Chandra Shekhar (@cshekharbjp) January 2, 2020
भाजपा महासचिव अनिल जैन के मुताबिक, यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों से संपर्क करेंगे। सूत्रों के अनुसार, रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में घर-घर जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस तरह के अभियान को भाजपा कई बार प्रयोग में ला चुकी है। सदस्यता अभियान में इस तरह का प्रयोग हो चुका है, जो काफी सकारात्मक और उत्साहवर्धक रहा था। उसी अभियान से सीख लेते हुए अब भाजपा सीएए के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करने जा रही है।
घर-घर संपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ता लोगों को CAA के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक करेंगे और टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल कर CAA को सपोर्ट करने का आग्रह करेंगे: डॉ. @aniljaindr pic.twitter.com/lV2NOppxzZ
— BJP (@BJP4India) January 3, 2020