‘मोदी पर भरोसा अख़बार और टीवी से नहीं पैदा हुआ, पूरा जीवन खपा दिया है देश के लिए’: पीएम का तंज, कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगा शोध
नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों को ED का शुक्रिया अदा करना चाहिए। जो देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ED ने कर दिया. ED की वजह से ये लोग एक मंच पर आ गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यूपीए के 10 साल के शासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने ‘देश को सूखा दिया’. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘2004 से 2014 घोटालों और हिंसा का दशक था और यूपीए का ट्रेडमार्क हर अवसर को संकट में बदलना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यूपीए के 10 साल के शासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने ‘देश को सूखा दिया’. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘2004 से 2014 घोटालों और हिंसा का दशक था और यूपीए का ट्रेडमार्क हर अवसर को संकट में बदलना था.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 2004-14 के बीच महंगाई ज्यादा थी। वह दशक आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट दशक था। यूपीए के 10 साल के शासन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश आतंकवाद की चपेट में था। जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक पूरे क्षेत्र में हिंसा के अलावा कुछ नहीं देखा गया। उन 10 सालों में भारत वैश्विक मंच पर इतना कमजोर था कि कोई भारत की बात सुनने तक को तैयार नहीं था। 2004 और 2014 के बीच, यूपीए ने हर अवसर को संकट में बदल दिया।
उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है। आलोचना होनी चाहिए लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली। उन्होंने कहा कि इन्हें ED का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है. जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए।
Mobile Manufacturing में आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है।
डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं।
एनर्जी Consumption में आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है।
Renewable Energy Capacity में चौथे नंबर पर पहुंचे हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/QLWkkl93ZG
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
पीएम मोदी ने इस दौरान कवि दुष्यंत कुमार की एक पंक्ति उद्धृत की, “तुम्हारे पाँव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं”। पीएम ने कहा कि ये लोग कहते थे भारत कमजोर हुआ है, जबकि अब कह रहे कि भारत दूसरे देशों को धमका कर फैसले करवा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि खुद को हमेशा सही मानने वाले कुछ लोगों को लगता है कि मोदी को गाली देने से ही सब ठीक होगा – 22 साल से वो ये ग़लतफ़हमी पाले हुए हैं।
उन्होंने कहा, “मोदी पर भरोसा अख़बार की सुर्ख़ियों या टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं पैदा हुआ है – बल्कि जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है देश के लोगों के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए। क्या देश भर में मुफ्त राशन पाने वाले लोग आरोप लगाने वालों पर भरोसा करेंगे क्या? 11 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा जाता है, वो आपकी गालियों पर भरोसा कैसे करेगा? फुटपाथ पर ज़िन्दगी जीने को मजबूर 3 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले, उन्हें तुम्हारी ये झूठी बातों पर भरोसा कैसे होगा?”
प्रधानमंत्री ने बताया कि 9 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस और 11 करोड़ घरों में शौचालय मिले हैं। साथ ही 8 करोड़ लोगों को नल का स्वच्छ जल मिला है। ‘आयुष्मान भारत’ से 2 करोड़ परिवारों को मदद पहुँची है। पीएम ने कहा कि कुछ लोग अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, लेकिन मोदी 25 करोड़ परिवारों का सदस्य है। उन्होंने कहा कि झूठ के शास्त्रों से इस विश्वास के कवच को कभी भेद नहीं सकते। उन्होंने बताया कि कैसे बिजली-पानी पहली बार कई इलाकों में पहुँचा।
Speaking in the Lok Sabha. https://t.co/Ikh7uniQoi
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2023