#NationalRecruitmentAgency : राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, अब सरकारी नौकरी के लिए देनी होगी सिर्फ एक परीक्षा, युवाओं को होगा क्या लाभ यंहा पढ़े……
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन को मंजूरी दे दी है। अभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है। उम्मीदवारों को इसके लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती है। इन परीक्षाओं में औसतन 2.5 करोड़ से 3 करोड़ उम्मीदवार शामिल होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन देश के करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगा और इससे अलग-अलग परीक्षाओं से मुक्ति मिलेगी तथा समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा साझा पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिये राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। साझा पात्रता परीक्षा के जरिए यह अलग-अलग परीक्षाओं को समाप्त करेगी और समय के साथ संसाधनों की भी बचत होगी। इससे पारदर्शिता को और बल मिलेगा।’’
The #NationalRecruitmentAgency will prove to be a boon for crores of youngsters. Through the Common Eligibility Test, it will eliminate multiple tests and save precious time as well as resources. This will also be a big boost to transparency. https://t.co/FbCLAUrYmX
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2020
अब रेलवे, बैंकिंग और स्टॉफ सेलेक्शन के लिए अलग-अलग नहीं बल्कि सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी। ये उम्मीदवार एक सामान्य योग्यता परीक्षा (Common Eligibility Test) में केवल एक बार शामिल होंगे और उच्च स्तर की परीक्षा के लिए किसी या इन सभी भर्ती एजेंसियों में आवेदन कर पाएंगे। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) ग्रुप बी और सी (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) लेगी। एनआरए एक बहु-एजेंसी निकाय होगी जिसमें रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
शासन एवं प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही एवं पारदर्शिता तथा लोक कल्याण मोदी सरकार के बुनियादी सिद्धांत हैं। pic.twitter.com/MpKhe7Wmor
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) August 19, 2020
इसके लिए देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा, इससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले उम्मीदवारों को काफी आसानी होगी। 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे आगे चलकर उम्मीदवारों को अपने घर से पास परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में आसानी हो। इससे दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित होंगे और इस प्रकार भविष्य में केन्द्र सरकार की नौकरियों में उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलेगा।
Common Eligibility Test (CET) conducted by #NationalRecruitmentAgency will reduce time taken in selection process. Mitigate hardships for candidates appearing in multiple examinations of multiple agencies. pic.twitter.com/LMfC5Uugge
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 19, 2020
अभी उम्मीदवारों को विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेने के कारण परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त यात्रा, रहने-ठहरने और अन्य चीजों पर काफी खर्च करना पड़ता है। सीईटी जैसी एकल परीक्षा से काफी हद तक खर्च में कमी आएगी। इससे महिला उम्मीदवारों को भी फायदा होगा। अभी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिला उम्मीदवारों को भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें बहुत दूर वाले स्थानों में परिवहन और ठहरने की व्यवस्था करनी होती है। कभी-कभी उन्हें इन दूरस्थ स्थानों पर स्थित इन केन्द्रों तक पहुंचने के लिए उपयुक्त व्यक्ति को ढूंढना पड़ता है। प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्रों की अवस्थिति से सामान्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों तथा विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों को अधिक लाभ होगा।
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना का निर्णय देश के करोड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने की राह को आसान बनाएगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई व प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार।
2/2#NationalRecruitmentAgency pic.twitter.com/leunw7qJUu
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) August 19, 2020
वित्तीय और अन्य कठिनाइयों को देखते हुए, ग्रामीण पृष्ठभूमि के उम्मीदवार कई बार परीक्षा नहीं दे पाते हैं। अब राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के तहत, एक परीक्षा में शामिल होने से उम्मीदवारों को कई पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। इस सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) में प्राप्त स्कोर परिणाम घोषित होने की तिथि से 3 वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे। वैध उपलब्ध अंकों में से सबसे उच्चतम स्कोर को उम्मीदवार का वर्तमान अंक माना जाएगा। इसके साथ ही उम्र सीमा तक सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) में भाग लेने के लिए अवसरों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने युवाओं की मेहनत को सही दिशा में लगाने,सरकारी नौकरी की प्रक्रिया को सरल बनाने व सुविधाजनक चैनल प्रदान करने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है।
1/2#NationalRecruitmentAgency pic.twitter.com/ai73lKxJ5u— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) August 19, 2020
उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर पंजीकृत होने की और परीक्षा केन्द्रों के लिए अपनी पसंद चुनने की सुविधा होगी। उपलब्धता के आधार पर उन्हें परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जाएंगे। अभी परीक्षा सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में दे सकते हैं लेकिन अब सीईटी अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगा।