‘मैं कोई शोपीस नहीं जिसका इस्तेमाल चुनाव जीतने में किया जा सके’: नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब सरकार और कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह कोई ‘शोपीस’ नहीं जिसका इस्तेमाल चुनाव जीतने में किया जा सके और ना ही वह कांग्रेस में किसी पद के पीछे भाग रहे हैं। मालूम हो कि अलगे साल पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद के झटका देने के बाद अब पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को आड़े हाथ लेने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह राज्य में जिला परिषद सदस्य बनने के इच्छुक थे, डिप्टी सीएम या पीपीसीसी अध्यक्ष को छोड़ दें। अगर पंजाब के विकास के लिए उनके एजेंडे का पालन किया जाता है, तो वे मुख्यमंत्री के पीछे भी चलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई दिखावे की चीज नहीं कि आप मुझे चुनाव प्रचार के लिए निकालेंगे, चुनाव जीतेंगे और फिर मुझे वापस अलमारी में रख देंगे।’

सिद्धू आगे कहते हैं, आपको खनन करते देखते रहना और आपके निजी स्वार्थ राज्य के हितों पर हावी होते देखना, मेरे लिए असहनीय है। उन्होंने कहा, कैबिनेट की पहली बैठक से ही राज्य को चलाने वाली ‘व्यवस्था’ के खिलाफ उन्होंने अपनी लड़ाई शुरू कर दी थी। इस प्रणाली को दो शक्तिशाली परिवारों द्वारा नियंत्रित, हेरफेर और डिजाइन किया गया है। वे ही इस व्यवस्था को नियंत्रित करते हैं। उन्होंने विधानसभा को बदनाम किया है। विधानसभा हमेशा लोगों के प्रति जवाबदेह होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.