महज 18 घंटो में 25.54 किलोमीटर सड़क बनाकर NHAI ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज होगा मंत्रालय का रिकॉर्ड

न्यूज़ डेस्क। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने केवल 18 घंटों में 25.54 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क बनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लाया है। एनएचएआई ने यह कारनामा विजयपुर और सोलापुर के बीच एनएच-52 पर बनाए जा रहे चार लेन हाईवे पर किया है। इस हाईवे पर मात्र 18 घंटों में 25 किलोमीटर से अधिक की सिंगल स्ट्रेच सड़क का निर्माण किया गया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई को सोशल मीडिया पर सड़क की तस्वीर साझा कर बधाई दी है। इसके साथ ही गडकरी ने एनएचएआई की इस उपब्धि को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज करवाने की बात कही है।

नितिन गडकरी ने प्रोजेक्ट में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के कारण की यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। बता दें कि विजयपुर और सोलापुर के बीच 110 किलोमीटर लंबी 4-लेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इस हाईवे को अक्टूबर 2021 में पूरा किया जाना है।

यह हाईवे बेंगलुरु, विजयपुर, औरंगाबाद और ग्वालियर के बीच बनाए जा रहे कॉरिडोर का हिस्सा है जो विजयपुर और सोलापुर के बीच सफर करने के समय को कम करेगा। इसके पहले दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे पर पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 24 घंटे में सबसे लंबी कंक्रीट की सड़क बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। एनएचआई देश भर में कई कई हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। देश के कई बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने और सफर करने के समय को कम करने के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत कई ग्रीन फील्ड और इकनोमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर देश में परिवहन के समय और खर्च को कम कर आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

दिल्ली से मुंबई के बीच बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकेंगी जिससे परिवहन में लगने वाला समय कम होगा। 1,275 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश भर में 28,000 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.