PFI के खिलाफ जांच एजेंसियों का ताबड़तोड़ एक्शन, दिल्ली-UP समेत 8 राज्यों में जारी है छापेमारी; कई नेता गिरफ्तार

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने खिलाफ जारी अभियान में कल रात देश के 8 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम समेत 8 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया। कई जगहों पर नेताओं की गिरफ्तारी भी की गई है। कई जगहों पर नेताओं की गिरफ्तारी की जानकारी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले की गई छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर इन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ-बुलंदशहर में ATS ने कई लोगों को कस्टडी में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। असम में भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी (विशेष शाखा) असम हिरेन नाथ ने बताया कि पीएफआई के खिलाफ हमारा अभियान जिले के कई हिस्सों में जारी है। इससे पहले, असम पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई के कार्यकर्ताओं के 11 नेताओं और दिल्ली से एक नेता को गिरफ्तार किया था।

यूपी के 86 व्हाट्सएप्प ग्रुप रडार पर है। CAA के नाम पर हुई हिंसा के बाद इस पूरे रैकेट पर नजर रखी जा रही थी, 2 साल में पीएफआई सदस्यों की लाइफस्टाइल बदल गई है। दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया समेत कई दूसरे इलाकों में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस थानों की टीमें छापेमारी में शामिल थीं। दिल्ली से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गुजरात ATS द्वारा अहमदाबाद, सूरत और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुजरात में पीएफआई सक्रिय नहीं है, बल्कि उसकी राजनीतिक पार्टी एसडीपीआई है। सूत्रों की मानें तो जिन 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके तार विदेशों में बैठे कुछ लोगों से हैं। फिलहाल, गुजरात एटीएस इनकी पड़ताल कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.