पेड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी का चित्र उकेर कर, ओडिशा के कलाकार ने की ये अपील, पर्यावरण के कलाकार’ के नाम से है लोकप्रिय

नई दिल्ली। ओडिशा के एक कलाकार ने घने जंगलों के बीच एक पेड़ पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के चित्र उकेरे हैं। कलाकार समरेंद्र बेहरा ने पीएम मोदी की पेड़ों पर ये चित्र खास मकसद से बनाए हैं, ताकि वह पेड़ों की अवैध कटाई की ओर उनका ध्यान खींच सकें और पीएम मोदी ने देश के कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं उसके लिए उनको शुक्रिया कह सकें। बेहरा ने पीएम मोदी के पेड़ों पर ये चित्र मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल नेशनल पार्क के पेड़ पर बनाए हैं। उन्होंने इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी से यह गुजारिश की है कि वह जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई को संज्ञान में लें। बेहरा ने देश में स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए गए कदमों के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

पेड़ों की अवैध कटाई रोकने की अपील
मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाने वाले कलाकार समरेंद्र बेहरा चाहते हैं कि जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगे। उन्होंने कहा है, ‘इस चित्र के माध्यम से मैं मोदी जी से एक निवेदन करना चाहता हूं कि इस जंगल में होने वाले पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें। मैं ओडिशा के मयूरभंज जिले का एक छोटा सा कलाकार हूं। मैं जानता हूं कि मैं माननीय प्रधानमंत्री से निजी तौर पर नहीं मिल सकता हूं।’ बेहरा ने कहा कि स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए उठाए गए कदमों के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ‘यही कारण है कि उन्हें धन्यवाद देने के लिए जंगल के भीतर एक पेड़ पर मैंने उनका एक चित्र बनाया है और साथ ही साथ सबको यह संदेश देने की कोशिश कर रहा हूं कि अपने पर्यावरण को बचाएं।’

पर्यावरण के कलाकार’ के नाम से लोकप्रिय
मयूरभंज के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में पेड़ पर पीएम मोदी के चित्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी जंगल के अंदर बेहरा ने कई चित्र उकेरे हैं और पेड़ों पर कई सारी पेंटिंग भी बनाए हैं। अपनी कलाकारी के माध्यम से उन्होंने हमेशा सबको यह संदेश देने की कोशिश की है कि पर्यावारण को सुरक्षित रखें। यही वजह है कि समरेंद्र पूरे प्रदेश में ‘पर्यावरण के कलाकार’ के नाम से लोकप्रिय हैं। बता दें कि जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई से ओडिशा के जंगलों की सुंदरता खत्म होती जा रही है और पर्यावरण को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। वहां स्थानीय स्तर पर लोगों में लकड़ी माफिया के खिलाफ काफी गुस्सा है। अवैध कटाई इतनी हुई है कि जंगली जानवरों का बसेरा भी उजड़ने लगा है, जिसकी भरपाई चुनौतियों से भरी है।

एक कलाकार बना चुके हैं छोटी मूर्ति
इससे पहले सितंबर में सचिन संघे नाम के एक लघु कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर उनकी मां के साथ एक छोटी सी मूर्ति बनाई थी। तब उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावना का इजहार करते हुए लिखा था, ‘अपनी भावना का इजहार करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस अति सूक्ष्म काम फिर से यह संदेश जाएगा कि उनके लिए मेरे पास कितना सम्मान है। अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं! 70वें जन्मदिन की बधाई मोदी जी। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें जिससे देश का झंडा थामे रहें।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.