कर्नाटक चुनाव : तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी कांग्रेस, अब ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी : PM मोदी

न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने वाली है। साथ ही साथ उन्होंने जय बजरंगबली के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है। अब उसे बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस अब तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है। ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती। मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में गांव और गरीब के लिए, किसान और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है, वो पिछले 7 दशकों में नहीं हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के जन-जन के आशीर्वाद से डबल इंजन सरकार प्रचंड बहुमत से वापस आना निश्चित हो गया है। उन्होंने कहा कि सर्वे वाले देखेंगे तो पता चल जाएगा कि विजय किसकी तय है। जीत किसकी होने वाली है, ये दृश्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की 9 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रूप से जुड़ गई है। इन्हें हमारी सरकार ने बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक की मदद सुनिश्चित की है। उन्होंने दावा किया कि किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हमने सीधे किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। उन्होंने कहा कि हम आज करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से भी जोड़ चुके हैं। हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गरीबों के लिए करीब-करीब 4 करोड़ पक्के घर बनवाएं हैं। इनमें से 3 करोड़ से ज्यादा घर गांव में बने हैं और इसमें भी ज्यादातर मालिकाना हक महिलाओं को दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों पर महंगी खाद का बोझ न पड़े, इसके लिए भाजपा सरकार दुनिया भर से 50 रुपये किलो के हिसाब से खरीदती है और किसानों को सिर्फ 5 रुपये में देती है। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गांव-गांव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव सड़क पहुंच रही है। मोदी ने कहा कि यहां तुमकुरु में भी फूड पार्क बनने से किसानों को भी लाभ मिला है और यहां के युवाओं को भी रोजगार मिला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.