#IMC2020Virtual के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी- कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर की भूमिका अहम रही, 5G तकनीक को लॉन्च करने के लिए मिलकर करें काम

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में टेलिकॉम सेक्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन तेजी से आगे बढ़ रहे इस सेक्टर को अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया और देश में मोबाइल ने कितना प्रभाव डाला है, दस साल पहले उसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे कृषि, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया है। मोबाइल के माध्यम से लोग अपने घर वालों से जुड़ सके, डॉक्टर मरीजों की मदद कर सके और सरकार की बात लोगों तक पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई नीति टेलिकॉम सेक्टर को आगे बढ़ाएगी और आम लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के पास फोन है, हर किसी की अपनी एक डिजिटल पहचान है। इससे सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी आसानी हुई है। आज देश के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटली एक्टिव लोगों की संख्या बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि अरबों की संख्या में आज कैशलेस ट्रांजैक्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमें अपने देश को टेलिकॉम सेक्टर का ग्लोबल हब बनाना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में भारत की अभी ये सिर्फ शानदार शुरुआत है, आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें। भविष्य में छलांग लगाने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए हमें 5जी के समय पर इसका लॉन्च सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता है।

क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 ?

IMC 2020 का थीम “समावेशी नवाचार – स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी” है। इसका लक्ष्य आत्मानिभर भारत, डिजिटल समावेश और ‘निरंतर विकास, उद्यम तथा अन्वेषण’ को प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य विदेशी और स्थानीय निवेशों को चलाना भी है।

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 इकाइयां और 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन इंडिया शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.