प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- देश देख रहा है राष्ट्र की प्रगति के प्रति आपका समर्पण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की प्रगति में जिस समर्पण और उत्कृष्टता के साथ वह योगदान दे रहे हैं उसे देश देख रहा है। मोदी ने कहा कि भाजपा को मजबूत बनाने की दिशा में उनके प्रयास भी स्मरणीय हैं। शाह आज 56 साल के हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
Birthday wishes to Shri @AmitShah Ji. Our nation is witnessing the dedication and excellence with which he is contributing towards India’s progress. His efforts to make BJP stronger are also noteworthy. May God bless him with a long and healthy life in service of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020
साल 2014 में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद शाह को भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकारें बनाई और फिर 2019 में भारी बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में वापसी की। पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शाह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश की प्रगति में जिस समर्पण और उत्कृष्टता के साथ वह अपना योगदान दे रहे हैं, देश उसे देख रहा है। भाजपा को मजबूत बनाने में भी उनके प्रयास स्मरणीय हैं। भगवान उन्हें देश सेवा के लिये अच्छी सेहत और लंबी उम्र दें।