पीएम मोदी ने किया संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन, बोले- दशकों की समस्याएं, टालने से नहीं, समाधान खोजने से होती है समाप्त
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 11 बजे संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ. बी डी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया था कि ये फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित है। आठ पुराने बंगलों का, जो 80 साल से अधिक पुराने थे, इन 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास किया गया है। पीएमओ के मुताबिक कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे।
Inaugurating multi-storey flats for MPs. https://t.co/P3ePrTxUwt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सोनभद्र में वर्चुअल माध्यम से हर घर नल योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में भी यूपी सरकार ने विकास कार्यों की रफ्तार धीमी नहीं होने दी। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई भी दी। निश्चित तौर पर इसमें उन सांसदों का भी योगदान है, जो अब सदन का हिस्सा नहीं है। आप देखिए हमने कितना कुछ हासिल किया है, साथ मिलकर कितना कुछ नया किया है।
आज सांसदो के लिए नए आवासों का लोकार्पण भी एक जरुरी और महत्वपूर्ण कदम है।
हम सब जानते हैं कि हमारे लोकसभा अध्यक्ष जी बचत और quality में विश्वास रखते हैं।
इन फ्लैट्स के निर्माण में भी इन बातों का ध्यान रखा गया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/8MT1CQtQ82
— BJP (@BJP4India) November 23, 2020
उन्होंने कहा कि संसद की इस प्रोडक्टिविटी में आप सभी सांसदों ने प्रोडक्ट्स और प्रोसेस दोनों का ही ध्यान रखा है। हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है।
संसद की इस productivity में आप सभी सांसदों ने products और process दोनों का ही ध्यान रखा है।
हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 23, 2020
प्रधानमंत्री बोले- आज सांसदो के लिए नए आवासों का लोकार्पण भी इसी श्रृंखला में एक जरुरी और महत्वपूर्ण कदम है। मुझे खुशी है कि हमारे सांसदो का एक लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ। 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ।
कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ।
अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ।
23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद Dr. Ambedkar International Centre का निर्माण इसी सरकार में हुआ। pic.twitter.com/TbmD6PsqIJ
— BJP (@BJP4India) November 23, 2020
उन्होंने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याएं, टालने से नहीं, उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं। सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, बल्कि यहां दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो कई-कई बरसों से अधूरे थे।
दशकों से चली आ रही समस्याएं टालने से नहीं, समाधान खोजने से समाप्त होती हैं।
सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो वर्षों से अधूरे थे।
कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान ही शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/wzsia8r0xg
— BJP (@BJP4India) November 23, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कहा कि -आज ये तीन टावर आवंटन के लिए तैयार हैं। गंगा, युमना और सरस्वती, इन तीन टावरों का संगम, इसमें रहने वाले जनप्रतिनिधियों को हमेशा स्वस्थ रहे, कार्यरत रखे, और संतोषी बनाए। इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को अपने दायित्वों के निर्वहन में मदद करेगी।