दिवाली 2020 : आज पूरे देश में मनाई जा रही है दिवाली, प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। आज पूरे देश में हर्षों उल्लास से देश-दुनिया में दिवाली अथवा दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है। मंदिरों से लेकर घरों तक को दीयों और लाइटों से सजाया गया है। अयोध्या में दीपोत्सव का अनोखा नजारा देखने को मिला जहां करीब साढ़े पांच लाख दीयों की रोशनी से रामनगरी जगमग करती दिखी। दिवाली के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी अपनी दिवाली जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। दिवाली के मौके पर बधाई देने का सिलसिला जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

दिवाली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को लोगों से कहा कि वे निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनने का संकल्प लें। राष्ट्रपति ने दिवाली के मौके पर सभी देशवासियों और विदेशों में बसे भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘विभिन्न पंथों और धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह पर्व देश के लोगों की एकता, सद्भावना और भाई-चारे को मजबूत करता है। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस मौके पर हम संकल्प लें कि हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें। दीपावली स्वच्छता का भी उत्सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्मान करें।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे।’

उपराष्ट्रपति नायडू का दिवाली की पूर्व संध्या पर संदेश
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को दिवाली की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार इस बात की याद दिलाता है कि दानवी शक्तियों का दमन करते रहने की और समाज में अच्छाई और सौहार्द लाने की जरूरत है। नायडू ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है और भगवान राम के जीवन के आदर्श विचारों में हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करती है। उन्होंने कहा, ‘यह पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें दानवी शक्तियों का दमन करते रहना है और हमारे समाज में भलाई तथा सौहार्द लाना है।’ उपराष्ट्रपति ने कहा कि त्योहार हमेशा परिवार और मित्रों के साथ बैठने और खुशी मनाने का अवसर होता है लेकिन इस साल कोविड-19 की अभूतपूर्व स्वास्थ्य संबंधी आपदा को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करके दिवाली मनानी चाहिए। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘यह त्योहार अज्ञानता के अंधेरे को दूर करे और ज्ञान का दीप जलाए। यह पर्व हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली लाए।’

दीपावली की पूर्व संध्या पर मोदी का संदेश
दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।’

क्या है मुहुर्त:

स्वाति नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 9 मिनट तक रहेगा। इसी नक्षत्र में आज दिवाली मनाई जाएगी। आज नरक-चतुर्दशी के साथ आज ही बड़ी दिवाली यानी श्री महालक्ष्मी पूजन कुबेर-पूजा होगी। आयुष्मान योग 07:31 सुबह, सौभाग्य योग 03:16 AM सुबह, उसके बाद शोभन योग लग रहे हैं जो बहुत ही उत्तम हैं। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: 14 नवंबर 2020

घर पर दिवाली पूजन

  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:30 तक ( वृष, स्थिर लग्न)
  • प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक
  • महानिशीथ काल मुहूर्त ( काली पूजा)
  • महानिशीथ काल मुहूर्त्त: रात्रि 11:39 से 00:32 तक।
  • सिंह काल मुहूर्त्त: रात्रि 12:15 से 02:19 तक।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.