तमिलनाडु-पुडुचेरी में चक्रवात ‘निवार’ तूफान का खतरा, प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से बात, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

न्यूज़ डेस्क। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में बदलने की आशंका है। यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार, 24 नवंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एडापल्‍ली के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्‍यमंत्री वी. नारायणसामी से बात की। उन्हें केन्‍द्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं।”

मौसम विज्ञान विभागने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार से गुरुवार के बीच चक्रवात ‘निवार’ तूफान के आने की आशंका जताई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.