#farmersfirst : प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों अन्नदाताओं को दी बधाई, बोले- किसानों की आय होगी दोगुनी, समृद्धि होगी सुनिश्चित।
नई दिल्ली। संसद में आज कृषि से जुड़े तीन विधेयकों पर अंतिम मुहर लग गई है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि बिल ध्वनि मत से पास हो गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।
I said it earlier and I say it once again:
System of MSP will remain.
Government procurement will continue.
We are here to serve our farmers. We will do everything possible to support them and ensure a better life for their coming generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2020
इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था। संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है। इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी। हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीक की तत्काल जरूरत है, क्योंकि इससे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी। अब इन बिलों के पास होने से हमारे किसानों की पहुंच भविष्य की टेक्नोलॉजी तक आसान होगी। इससे न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह एक स्वागत योग्य कदम है।
आज संसद में कृषि से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी का हमारे किसानों के समग्र विकास एवं कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के प्रति उनके अटूट संकल्प को दर्शाता है।
यह भारत के कृषि क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व युग का प्रारंभ है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 20, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी। हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।
सावधान रहें !
सच को जानें, गुमराह न हों। #JaiKisan #AatmaNirbharKrishi #KisanWithPMModi pic.twitter.com/JfgkEdLF2A
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 20, 2020
अन्नदाता अपने खेतों में आशाओं का बीजारोपण करते हैं,यह आशा तभी फलित होगी जब उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो।
किसानों को जटिल तंत्रों से मुक्ति दिलाने हेतु PM श्री @narendramodi जी व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी को लोक कल्याणकारी प्रयास हेतु आभार!#KisanWithPMModi pic.twitter.com/HbhsuyVgYF— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 20, 2020
देश में कई जगहों पर हुआ विरोध
पंजाब एवं हरियाणा में किसानों ने रविवार को विभिन्न संगठनों के आह्वान पर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश ‘किसान-विरोधी’ बिलों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। हालांकि दोनों राज्यों में कहीं से भी हिंसा की रिपोर्ट नहीं आई है। धरना-प्रदर्शन की रिपोर्ट पंजाब में फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, फिरोजपुर, संगरूर, होशियारपुर व अन्य जगहों और हरियाणा में भी कई जगहों से मिली है।
किसान अपने उत्पाद कहां और किस क़ीमत पर बेचना चाहते हैं, इसका फ़ैसला लेने के लिए अब स्वतंत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण#AatmaNirbharKrishi https://t.co/1oDTaM7p5q
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 20, 2020
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उन्होंने बिल के विरोध में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों में वाहनों की आवाजाही पर अवरोध पैदा कर दिया।उन्होंने कृषि बिल के प्रतियों को भी जलाया।किसान संगठन अपने उत्पाद के एमएसपी को जारी रखने समेत कई और मांग कर रहे हैं।
संसद में कृषि संबंधित विधेयकों के पारित होने पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने किसानों को बधाई दी
विवरण: https://t.co/ECNqdq8gKM
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 20, 2020
खट्टर ने विरोध कर रहे किसाने पर नरमी बरतने के निर्देश
हरियाणा इकाई के बीकेयू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है, इसलिए किसानों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के विरोध को देखते हुए अधिकारियों को बिलों का विरोध कर रहे किसानों के साथ नरमी से व्यवहार करने के लिए कहा है। पंजाब में, अकाली दल के संरक्षक और पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिह बादल ने शिरोमणी अकाली दल द्वारा उठाए गए कदम पर संतोष और गर्व प्रकट किया है।
#JaiKisan #AatmaNirbharKrishi #KisanWithPMModi @AgriGoI @DDNewsHindi pic.twitter.com/gmp33ElhfU
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 20, 2020