संसद टीवी हुआ लॉन्च : पीएम मोदी बोले- भारत के लिए लोकतंत्र सिर्फ संवैधानिक ढांचा नहीं, बल्कि जीवनधारा है
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘संसद टीवी’ की शुरुआत कर दी है। पीएम ने दिल्ली में राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ संसद टीवी लॉन्च किया। संसद टीवी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा। अब तक लोकसभा और राज्यसभा की खबरों और कार्यवाही को दिखाने के लिए ये दो अलग-अलग चैनल थे। अब दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना दिया गया है। करीब ढाई साल से ये प्रक्रिया चल रही था।
संसद टीवी के लॉन्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन हमारी संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है। आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है, एक विचार है। भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संवैधानिक स्ट्रक्चर ही नहीं है, बल्कि वो एक स्पिरिट है। भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संविधाओं की धाराओं का संग्रह ही नहीं है, ये तो हमारी जीवन धारा है।
The creative people in communication often say 'Content is King'.
In my experience, 'Çontent is Connect'. This applies both to media as well as our democratic setup. Our democracy doesn't just have politics, but also policies.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/OidpdFAfCw
— BJP (@BJP4India) September 15, 2021
पीएम ने कहा, मेरा अनुभव है कि ‘कन्टेंट इज कनेक्ट’ यानी जब आपके पास बेहतर कन्टेंट होगा तो लोग खुद ही आपके साथ जुड़ते जाते हैं। ये बात जितनी मीडिया पर लागू होती है, उतनी ही हमारी संसदीय व्यवस्था पर भी लागू होती है, क्योंकि संसद में सिर्फ पॉलिटिक्स नहीं है, पॉलिसी भी है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है, अलग अलग विषयों पर बहस होती है तो युवाओं के लिए कितना कुछ जानने सीखने के लिए होता है।हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण की, बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि संसद टीवी पर जमीनी लोकतंत्र के रूप में काम करने वाली पंचायतों पर भी कार्यक्रम बनाएं जाएंगे। ये कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र को एक नई ऊर्जा और नई चेतना देंगे।
#SansadTV का शुभारंभ कार्यक्रम; उपराष्ट्रपति @MVenkaiahNaidu, प्रधानमंत्री @narendramodi और लोकसभाध्यक्ष @ombirlakota मौजूद@VPSecretariat
WATCH LIVE: https://t.co/RZ4qCxSx1z pic.twitter.com/BWCDB5Anjp
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 15, 2021
गौरतलब है कि प्रसार भारती के सीईओ सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में एक पैनल ने दो चैनलों के लिए एक साझा मंच को मंजूरी देने वाली एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद लगभग दो साल पहले संसद टीवी की योजना बनाई गई थी। जिसके बाद आज इसकी शुरुआत हो गई है। लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय कर ये चैनल बनाया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर ‘संसद टीवी’ के सीईओ बनाए गए हैं। लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी बने हैं।
Speaking at the launch of Sansad TV. https://t.co/ZM9jPmEgv0
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2021