प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी की डॉक्टर की इच्छा, ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पीएम का ट्वीट
न्यूज़ डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी 130 करोड़ की आबादी की आकांक्षा पूरा करने के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं। उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि किसी न किसी रूप में देशवासियों से जुड़कर उनके साथ खुशी शेयर कर सके। सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रधानमंत्री मोदी काफी व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर अपने चाहने वालों की इच्छा पूरी करते रहते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला मंगलवार 6 जुलाई, 2021 को देखने को मिला,जब ट्विटर पर एक यूजर ने इच्छा जतायी कि प्रधानमंत्री मोदी उसे जन्मदिन की बधाई दें। हाजिरजवाबी में माहिर प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत यूजर की इच्छा पूरी कर हैरान कर दिया।
Happy Birthday @Dextrocardiac1 😇🙏🏽#DextroDiwas
— Ajit Datta (@ajitdatta) July 6, 2021
दरअसल, @dextrocardiac1 नाम के यूजर को अजीत दत्त ने जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके जवाब में डेक्सट्रो ने लिखा, “थैंक्यू अजीत। डेक्सट्रोदिवस पर कृपया पीएम से मुझे शुभकामनाएं देने के लिए कहें, क्योंकि आप दोनों को फॉलो करते हैं।” उसने अपने जन्मदिन के लिए एक नाम भी बना लिया, जिसे उसने “डेक्सट्रोदिवस” कहा। थोड़ी ही देर बाद डॉक्टर के ट्वीट का जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने जन्मदिन की बधाई के साथ दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में स्माइली जोड़ते हुए ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे…या जैसा कि आप इसका वर्णन कर रहे हैं – डेक्सट्रोदिवस… आने वाला साल शानदार हो।”
Happy Birthday…or as you are describing it – Dextrodiwas… 🙂
Have a great year ahead. https://t.co/X0Z5DrdMQ1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद पेशे से डॉक्टर यूजर ने अविश्वास और खुशी के साथ अप्रत्याशित संदेश का जवाब दिया। उसने लिखा, “ओह माय गॉड!!! बहुत-बहुत धन्यवाद सर।” एक अन्य ट्वीट में यूजर ने कहा- ‘दोस्तों मैं सबसे खुशनसीब ज़िंदा इंसान हूं।’
Oh my god!!! Thankyou so much sir 🙌🙌🙌
— Dextro (@Dextrocardiac1) July 6, 2021
I'm the luckiest human alive guys ✨✨✨✨https://t.co/cXtVskTzx5
— Dextro (@Dextrocardiac1) July 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट अब वायरल हो चुका है। ट्वीट को अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पसंद किया। यूजर ने जहां मंगलवार दोपहर 2.11 बजे ट्वीट किया तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी का जवाब शाम 4.19 बजे आया। प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर अजीत दत्त ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद पीएम नरेन्द्र मोदी। बहुत सम्मानित और खुश हूं।’
I can't believe this! @Dextrocardiac1 I'm so happy for you! Looks like Modiji loved my Dextrodiwas coinage 😁😇🙏🏽 https://t.co/lamkMJz8EO
— Ajit Datta (@ajitdatta) July 6, 2021