जय जगन्नाथ- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा आज निकाली जाएगी जिसको लेकर जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने के लिए पुजारी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने कल कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी।
અચીંધલ નઉં વરેં ભરકત વારો નિવડ઼ે, સચરાચરો મીં વસે, કચ્છી ભા, ભેણું મિડ઼ે સદાય ખુશ રેં અને મિણીજોઆરોગ્ય
ખાસો રે એડ઼ી કચ્છ જી કુળદેવી મા આશાપુરા વટે અરધાસ.— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020