LAC लद्दाख विवाद मामले पर, PM मोदी पर ट्वीट कर बुरे फंसे राहुल गांधी, कहा- नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’, उनका ट्वीट कुछ यूं हो रहा है ट्रोल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी पर भारतीय भू्-भाग चीन को सौंपे जाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘‘सरेंडर मोदी’’ हैं। राहुल ने एक ट्वीट में यह कहा, जिसमें उन्होंने एक विदेशी प्रकाशन के आलेख को भी संलग्न किया है। उसका शीर्षक है ‘‘भारत की चीन के प्रति तुष्टीकरण की नीति का खुलासा हुआ।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।’’ इससे पहले, लद्दाख मामले पर सरकार से लगातार सवाल कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यह आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है।
Narendra Modi
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख मामले पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। इससे पहले, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के सर्वदलीय बैठक में दिए गए बयान को लेकर ट्वीट किया था, ‘‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है। अगर भूमि चीन की थी: तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए। भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक पर सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘शुरू में ही प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया था कि न तो वहां हमारी सीमा में कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है।’’
Please observe the spelling of SURENDER -MODI. What does it mean??? Anyone @sumanthraman @brijeshkalappa or anyone from @INCIndia @americai https://t.co/SPtcOyzEfa
— RK Raghunath (@RKRaghunath4) June 21, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों की ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। PMO ने स्पष्ट किया कि LAC के संबंध में मोदी की टिप्पणियों का आशय हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति से था, जिन्होंने गलवान घाटी में अतिक्रमण की चीनी सैनिकों की कोशिश को विफल कर दिया। पूर्वी लद्दाख के अनेक क्षेत्रों में भारत और चीन की सीमाओं के बीच करीब छह हफ्ते से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया।
बहुत कमजोर टीम है ट्वीट वाली!@RahulGandhi pic.twitter.com/KPU3T8P7QX
— Journalist Mohit Thakur (@MohitTh55330113) June 21, 2020
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का नाम डूबा दिया…???
बार बार कांगिये धक्का देकर अध्यक्ष बनाते है बार बार महाशय गुस्सा करके भाग जाते है,
अपने से उम्र और अनुभव में बड़ो का अपमान करके ये बनेंगे पीएम.?#राहुल_मीरजाफर_गांधी @RahulGandhi pic.twitter.com/LcMHiw43MV— आशिष सिंह ✌️? (@Ashishsinghc1) June 21, 2020
"जली को आग कहते है-
————–बुझी को राख कहते हैं…और Surrender को Surender कर दे…
उसे @RahulGandhi की मां की आंख
कहते है….???अरे #ठोको…#ठोको…#ठोको….
अरे #ताली_ठोको..ताली …????#राहुल_मीरवाइज_जाफर https://t.co/Q2E5cvqhTe— किरन जैन ( देशभक्त ) ?? (@JainKiran6) June 21, 2020
अजीब पप्पू इंसान है, इसको खुद पता नहीं कि ये क्या बोल रहे हैं |
इनसे अच्छा तो एक 12th का स्टूडेंट अपने विचार रखता है ?#RahulGandhi pic.twitter.com/UPEdwPB07t
— राशि (@Real_Rashi) June 21, 2020