PM Poshan Scheme : केंद्र ने सुस्‍त राज्‍यों पर द‍िखाई सख्‍ती, फंड म‍िलने के बाद नहीं क‍िया ट्रांसफर, राज्यों को लौटानी होगी ब्‍याज समेत पूरी राश‍ि

नई दिल्ली। केंद्र से प्रधानमंत्री पोषण योजना (PM Poshan Scheme) के लिए वर्ष 2022-23 के अंतर्गत समय पर धनराशि प्राप्त करने के बावजूद नामित एजेंसी को जून के अंत तक पैसा मुहैया कराने में नाकाम रहने वाली राज्य सरकारों को ब्याज सहित राशि भारत की संचित निधि (Consolidated Fund of India) (सीएफआई) में लौटानी होगी। एक पत्र से यह जानकारी सामने आयी है।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अवर सचिव अजय कुमार द्वारा 31 मई 2023 को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, शिक्षा सचिवों और पीएम पोषण के लिए शीर्ष विभागों को लिखे पत्र से यह जानकारी मिली है।

पत्र के अनुसार, ‘‘ व्यय विभाग ने यह निर्णय किया है कि वर्ष 2022-23 के लिए पीएम पोषण के तहत जिन राज्यों को केंद्रीय हिस्सेदारी की राशि प्राप्त हो गई है और 30 जून 2023 तक उक्त राशि को राज्य के खजाने से नामित एजेंसी को जारी नहीं किया गया है, तो रिजर्ब बैंक आफ इंडिया के सुझाव के अनुरूप उन्हें इस राशि को ब्याज सहित भारत की संचित निधि (सीएफआई) को लौटाना होगा।

इसमें कहा गया है, ऐसे में यह आग्रह किया जाता है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए कोष जारी करने संबंधी सभी प्रावधानों एवं संशोधित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। सूत्रों के अनुसार, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को किस्त जारी कर दी गई थी । हालांकि कई राज्य सरकारों के खजाने से केंद्रीय हिस्से की राशि नामित एजेंसी को निर्धारित 21 दिनों की अवधि में जारी नहीं की गई। ऐसे में केंद्र ने राज्य सरकारों को नियमों का हवाला देते हुए उनसे पूरी धनराशि जल्द एजेंसी को हस्तांतरित करने को कहा था।

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत कोष जारी करने की प्रक्रिया संबंधी ज्ञापन के अनुसार, प्रत्येक राज्य सरकार को केंद्र प्रायोजित योजना के अनुपालन के लिये एकल शीर्ष एजेंसी (एसएनए) निर्धारित करनी होती है।

मंत्रालय/विभाग द्वारा प्रत्येक योजना के मद में केंद्र के हिस्से को राज्य सरकार के खाते में जारी किया जायेगा और राज्य सरकार इस राशि को एसएनए को जारी करेगी । इसमें कहा गया है कि राज्य सरकारें अपना हिस्सा जल्द से जल्द जारी करेंगी और यह केंद्र का हिस्सा जारी किये जाने के 40 दिनों के भीतर होना चाहिए।

इस बीच, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव ने अक्टूबर 2022 के अंतिम सप्ताह में पत्र लिखकर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत केंद्र द्वारा जारी किस्त की राशि पूरी तरह से हस्तांतरित की जाए ताकि योजना का सुचारू रूप से अमल सुनिश्चित किया जा सके । इस पत्र में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया था कि यह बात सामने आई है कि योजना के लिये जारी केंद्रीय हिस्से की राशि अधिकांश राज्यों के खजाने से एकल शीर्ष एजेंसी (एसएनए) के खाते में जारी नहीं की गई या आंशिक तौर पर जारी की गई ।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एक प्रमुख केंद्र प्रायोजित योजना है । इस योजना के दायरे में बाल बाटिका से आठवीं कक्षा के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आते हैं । वर्ष 2021-22 के दौरान इसके दायरे में 10.84 लाख संस्थानों में पढ़ने वाले करीब 12 करोड़ बच्चे आए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.