#पीएम_स्वनिधि_योजना : प्रधानमंत्री मोदी ने किया मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्वनिधि संवाद, आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी गति
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 सितंबर को मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ ‘स्वनिधि संवाद’ किया। भारत सरकार ने कोरोना से प्रभावित गरीब स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी आजीविका फिर से शुरू करने में मदद के लिए 1 जून, 2020 को PM स्वनिधि योजना शुरू की थी। मध्य प्रदेश में 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत थे, जिनमें से लगभग 1.4 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 140 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है।
Interacting with beneficiaries of PM-SVANidhi. Watch. #AatmaNirbharVendor https://t.co/96ZeYL3yw1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
PM मोदी ने इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स को फिर से अपनी आजीविका को पटरी पर लाने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के आत्मविश्वास, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने 4.5 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान करने और महामारी के प्रभाव के बावजूद 2 महीने के भीतर 1 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
पीएम-स्वनिधि योजना को इतना सरल बनाया गया है कि सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी इससे जुड़ सके।
इसमें टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गई है कि रेहड़ी, ठेले वाले साथियों को कागज जमा कराने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़े।
इस योजना में ब्याज से पूरी मुक्ति भी मिल सकती है। pic.twitter.com/04rw6vH8Lu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी आपदा सबसे पहले गरीबों को उनकी नौकरी, भोजन और बचत पर असर डालते हुए प्रभावित करती है। उन्होंने उस कठिन समय का भी जिक्र किया जब अधिकांश गरीब प्रवासियों को अपने गांवों में वापस जाना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने पहले ही दिन से उन कठिनाइयों को कम करने की कोशिश की जिनका सामना लॉकडाउन और कोविड महामारी के प्रभाव के कारण गरीब और निम्न मध्यम वर्ग को करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने के अलावा भोजन, राशन, मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के सभी प्रयास किए।
जिले में स्वनिधि योजना के अतंर्गत 858 पथ विक्रेताओ को मिला योजना का लाभ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया लाभान्वितों से संवाद
Read more https://t.co/YQm2i32RIk pic.twitter.com/ml1gL1FqZx— Collector Sheopur (@Collectorsheop1) September 9, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने एक अन्य कमजोर वर्ग स्ट्रीट वेंडर्स पर भी ध्यान केंद्रित किया और उन्हें फिर से अपनी आजीविका के कारोबार शुरू करने में मदद के लिए कम ब्याज पर पूंजी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना की घोषणा की। श्री मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि लाखों स्ट्रीट वेंडर्स सीधे सिस्टम से जुड़े हैं ताकि उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार, स्वावलंबन और स्वाभिमान प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने वीसी के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित ग्वालियर शहर की पथ—विक्रेता श्रीमती अर्चना शर्मा से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के समय में अपने परिवार को संभालने वाली अर्चना जैसी बहनें-बेटियां पूरे समाज को प्रोत्साहित करती हैं। pic.twitter.com/Jky75HTCAS
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 9, 2020
उन्होंने हर स्ट्रीट वेंडर को इस योजना के बारे में सब कुछ बताने के महत्व पर जोर दिया। इस योजना को इतना सरल बनाया गया है कि आम लोग भी इससे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सामान्य सेवा केंद्र या नगर पालिका कार्यालय में आवेदन देकर अपना पंजीकरण करा सकता है और इसके लिए उसे कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। यही नहीं, बैंक और नगरपालिका के कर्मचारी भी आकर स्ट्रीट वेंडर्स से आवेदन ले सकते हैं।
रेहड़ी-पटरी या ठेला लगाने वाले भाई-बहनों के पास
उज्जवला का गैस कनेक्शन है या नहीं,
उनके घर बिजली कनेक्शन है या नहीं,
वो आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं या नहीं,
उन्हें बीमा योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं,
उनके पास अपनी पक्की छत है या नहीं, ये सारी बातें देखी जाएंगी: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना में ब्याज पर 7 प्रतिशत तक की छूट मिलती है और यदि कोई व्यक्ति एक वर्ष के भीतर बैंक से लिया गया धन चुका देता है, तो उसे ब्याज में छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन में कैश बैक भी है। इस तरह, कर्जदारों की कुल बचत कुल ब्याज से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों से देश में डिजिटल लेन-देन का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
सांवेर के श्री छगनलाल जी से माननीय मोदी जी स्वनिधि योजना के तहत संवाद कर रहे है@narendramodi @AmitShah@SuhasBhagatBJP @ChawdaJaypal @vdsharmabjp @ChouhanShivraj pic.twitter.com/peFMLnqOfx
— Vinendra Mittal (@vinendramittal) September 9, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना लोगों को नए सिरे से व्यवसाय शुरू करने और आसान पूंजी प्राप्त करने में मदद करती है। पहली बार, लाखों स्ट्रीट वेंडर्स का नेटवर्क सही मायने में सिस्टम से जुड़ा हुआ है, उन्हें एक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार अब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लाने जा रही है ताकि सभी स्ट्रीट वेंडर अपना व्यापारिक लेनदेन डिजिटल रूप से कर सकें।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ग्वालियर की हितग्राही श्रीमती अर्चना शर्मा को जो जीवन को सहज और सुगम बनाने की सीख दी है, उसका लाभ हमारे अन्य स्ट्रीट वेंडर भाई-बहनों को भी होगा।
बहन अर्चना व उनका परिवार सानंद रहे,उनका व्यापार बढ़े,मेरी शुभकामनाएं। #AatmaNirbharVendor pic.twitter.com/5bPaU7mlAH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से, 40 करोड़ से अधिक गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं और अब वे सभी सरकारी लाभ सीधे अपबे बैंक खातों के माध्यम से हासिल कर रहे हैं और इससे उन्हें ऋण प्राप्त करना भी आसान हो गया है। उन्होंने डिजिटल स्वास्थ्य मिशन,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और आयुष्मान भारत जैसी अन्य योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाईं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने रायसेन के हितग्राही श्री डालचंद को व्यापार को बढ़ाने के लिए जो अनूठा मंत्र दिया है, उसका लाभ देश-प्रदेश के अन्य भाई-बहनों को भी मिलेगा। प्रधानमंत्री जी का आभार!
डालचंद जी के भावी मंगलमय जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं! #AatmaNirbharVendor pic.twitter.com/FQtv5rrnrM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 9, 2020
श्री मोदी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में देश में गरीबों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई उपायों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े और प्रमुख शहरों में किफायती किराए पर आवास प्रदान करने के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है। पीएम ने वन नेशन वन राशन कार्ड का भी उल्लेख किया जिसके तहत कोई भी कार्डधारक व्यक्ति देश में किसी भी जगह पर सस्ती राशन प्राप्त करने में सक्षम होगया है।
➡️ जिन विक्रेताओं के पास पहचान पत्र और विक्रय प्रमाणपत्र नहीं है, उन्हें #पीएम_स्वनिधि_योजना में शामिल करने के लिए अनुशंसा पत्र मॉड्यूल लॉन्च किया गया
➡️विवरण देखें https://t.co/8IRzUyDPFv
— PIB In Bihar ?? Mask yourself ? (@PIB_Patna) August 7, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वनिधि संवाद’ में अगले 1000 दिनों में 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए चल रहे कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे ग्रामीण भारत को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ेगा और ग्रामीण आजीविका को आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स को साफ-सफाई बनाए रखने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपायों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।